न्यू ईयर 2017
2016 ने कह दिया है अलविदा तो 2017 ने दे दी है दस्तक। क्या देश क्या दुनिया हर जगह नये साल के जश्न का खुमार देखने को मिला। रात 12 बजते ही देशभर में लोगों ने दिल खोल कर नये साल 2017 का स्वागत किया। देखते हैं नये साल के जश्न की तस्वीरों को-
वाराणसी
वाराणसी के अस्सी घाट पर विहंगम नजारा देखने को मिला। नये साल के आने के अवसर पर विशेष आरती का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़
नये साल का जश्न मनाने से हमारे जवान भी पीछे नहीं रहे। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के जवानों ने जमकर नये साल का जश्न मनाया।
दिल्ली
दिल्ली के दिल कहे जाने वाले इंडिया गेट में रातभर यूथ का जमावड़ा देखने को मिला। लोग जगह जगह नये साल के आने की खुशी सेलिब्रेट करते दिखे।
गोवा
नये साल का जश्न गोवा में अलग ही तरीके को देखने को मिलता है। लोग दूर दूर से यहां नया साल मनाने आते हैं। फायरवर्क और रातभर चलने वाली पार्टियों के जश्न में डूबे सैलानी।
मुंबई
माया नगरी मुंबई के मरीन ड्राइव के बीच के किनारे लोगों ने आतिशबाजी का मजा उठाया और नये साल का स्वागत किया।
तमिलनाडु
तमिलनाडु में भी रातभर लोगों ने जागकर नये साल का स्वागत किया।
मध्य प्रदेश
वहीं नये साल के स्वागत में मध्य प्रदेश भी पीछे नहीं रहा। लोगों ने जमकर नाइट क्लब में मस्ती की।
कर्नाटक
कर्नाटक में सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली। नये साल के स्वागत पर जश्न का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।