New Year 2021: कोरोना के न्यू स्ट्रेन के बीच भी 'शो मस्ट गो ऑन' !
न्यू ईयर के जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. पिछले साल इन्हीं दिनों कोरोना वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी. इस बार कोरोना के न्यू स्ट्रेन ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. लेकिन 'शो मस्ट गो ऑन' इसलिए लोग जलसे की तैयारी बेशक कर रहें हैं मगर उन्हें गाइडलाइन्स का पालन भी करना होगा.