(फोटो-एएनआआई)
नए साल का जश्न पूरी दुनिया बड़े जोर-शोर से मना रही है लेकिन दिल्लीवासियों के लिए नए साल की शुरुआत जाम से सामना कर के हुआ। दिल्ली के कई इलाके में काफी ज्यादा जाम दिखा।
इंडिया गेट (फोटो-एएनआआई)
इंडिया गेट और उसके आस-पास के इलाके में करीब एक लाख सैलानी मौजूद रहें।
(फोटो-एएनआआई)
खबर के मुताबिक इंडिया गेट, लोधी रोड, अशोक रोड, विकास मार्ग, शाहजहां रोड, संसद मार्ग, अकबर रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, मिंटो रोड, आश्रम आदि सभी जगहों पर भयंकर जाम दिखा।
मंडी हाउस (फोटो-एएनआआई)
कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, के पास भी भारी जाम की स्थिति दिखी।
(फोटो-एएनआआई)
कनॉट प्लेस और आरएएमएल अस्पताल, प्रगति मैदान, चिड़ियाघर के आसपास भी गाड़ियों की रफ्तार थमी दिखी।
(फोटो-एएनआआई)
छतरपुर मंदिर और साई मंदिर के आसपास के इलाके में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से जाम की स्थिति बनी रही।
केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन
इस मौके पर मेट्रो स्टेशन पर भी लोगों का जमावड़ा दिखा। कुछ इस तरह दिखा केंद्रीय सचिवालय मेट्रो का नजारा।
आश्रम (फोटो-एएनआआई)
दिल्ली के आश्रम में भी सड़कें गाड़ियों से पटी रही।