इज़राइल ने गुलदाउदी फूल का नाम बदलकर 'मोदी' रखा (फोटो-PIB)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय ऐतिहासिक इज़राइल दौरे पर हैं। जहां प्रधानमंत्री वेंजामिन नेतन्याहू ने खुद एयरपोर्ट पर जाकर मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। नेतन्याहू ने गले लगाया और हिंदी में कहा कि आपका स्वागत है मेरे दोस्त। इतना ही नहीं पीएम मोदी के सम्मान में इज़राइल ने गुलदाउदी फूल का नाम बदलकर 'मोदी' रखा है। इज़राइल इस तरह की आगवानी अमेरिकी राष्ट्रपति और पोप के लिए ही की जाती रही है।
इज़राइल ने फूल का नाम बदलकर मोदी रखा
पीएम मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो इज़राइल के दौरे पर गये हैं। हवाईअड्डे पर मोदी-नेतन्याहू ने मीडिया को संबोधित किया। भव्य स्वागत पर आभार प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने हिब्रू भाषा (इज़राइली) में बोले और शुरुआत में कहा, 'शालोम (हेलो), मैं यहां आकर प्रसन्न हूं।'
मोदी के साथ इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू
पीएम ने इज़राइल दौरे को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, 'मैं अपने दोस्त प्रधानमंत्री नेतन्याहू का मेरी यहां अगवानी करने के लिए आभार प्रकट करता हूं। पहले भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में इस्राइल की ऐतिहासिक यात्रा करना मेरे लिए सम्मान की बात है।'
एयरपोर्ट पर पीएण मोदी और नेतन्याहू
वहीं पीएम नेतन्याहू ने कहा, 'भारत हमारा गहरा मित्र है। पीएम नरेंद्र मोदी की यह यात्रा ऐतिहासिक है। हम भारत और भारत की संस्कृति से प्यार करते हैं। भारतीय और इज़राइली स्वाभाविक दोस्त हैं। दोनों देशों के बीच सहयोग की व्यापक संभावनाओं के बारे में उल्लेख करते हुए इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम और भी ज्यादा कर सकते हैं, साथ मिलकर ज्यादा बेहतर कर सकते हैं।'
इज़राइल के बाद जर्मनी जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान भारत और इज़राइल के राजनयिक संबंधों के 25 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं। पीएम मोदी 6 जुलाई तक इज़राइल में रहेंगे। इसके बाद वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग जाएंगे।