News Nation Logo

महालक्ष्मी एक्सप्रेस बाढ़ में फंसी, NDRF और Navy ने किया Rescue Operation

8 बाढ बचाव दल के साथ 3 गोताखोर की टीम पूरी तरह से तैयार होकर, बचाव और राहत सामग्री सहित जिनमें लाइफ जैकेट और इंफ्लेमेबल बोट के साथ मौके पर पहुंची है. इसके साथ हैलिकाप्टर को भी बचाव टीम में लगाया गया है.

News Nation Bureau | Updated : 27 July 2019, 12:25:11 PM
Photo ANI

Photo ANI

1

मुंबई-कोल्हापुर रूट पर चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस (Mahalaxmi Express) आज बाढ़ की चपेट में आ गई और इसमें करीब 700 यात्री फंस गए. एनडीआरएफ और नेवी ने युद्ध स्तर पर बचाव कार्य किया. 

Photo ANI

Photo ANI

2

एनडीआरएफ की टीम पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंची है और राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.

Photo ANI

Photo ANI

3

महाराष्‍ट्र में भारी बारिश की चपेट में लोकल ट्रेनों की सेवा भी आ गई है. अंबरनाथ स्टेशन तो पानी में डूबा हुआ है. बदलापुर और वानगानी के बीच महालक्ष्मी एक्‍सप्रेस ट्रेन बाढ़ के पानी में फंस गई है.

Photo ANI

Photo ANI

4

महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान और स्थानीय पुलिस पानी और बिस्कुट के साथ पहुंचे हैं. जल्‍द ही वहां NDRF टीम भी सबसे ज्यादा एक्टिव रही है.

Photo ANI

Photo ANI

5

इंडियन नेवी ने भी महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए आगे आई है. 

Photo ANI

Photo ANI

6

8 बाढ बचाव दल के साथ 3 गोताखोर की टीम पूरी तरह से तैयार होकर, बचाव और राहत सामग्री सहित जिनमें लाइफ जैकेट और इंफ्लेमेबल बोट के साथ मौके पर पहुंची है. इसके साथ हैलिकाप्टर को भी बचाव टीम में लगाया गया है. 

Photo ANI

Photo ANI

7

इसके पहले सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने पैसेंजर्स से महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे पैसेंजर्स से गुजारिश की है कि वो ट्रेन से न उतरें.