Photo ANI
मुंबई-कोल्हापुर रूट पर चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस (Mahalaxmi Express) आज बाढ़ की चपेट में आ गई और इसमें करीब 700 यात्री फंस गए. एनडीआरएफ और नेवी ने युद्ध स्तर पर बचाव कार्य किया.
Photo ANI
एनडीआरएफ की टीम पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंची है और राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
Photo ANI
महाराष्ट्र में भारी बारिश की चपेट में लोकल ट्रेनों की सेवा भी आ गई है. अंबरनाथ स्टेशन तो पानी में डूबा हुआ है. बदलापुर और वानगानी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन बाढ़ के पानी में फंस गई है.
Photo ANI
महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान और स्थानीय पुलिस पानी और बिस्कुट के साथ पहुंचे हैं. जल्द ही वहां NDRF टीम भी सबसे ज्यादा एक्टिव रही है.
Photo ANI
इंडियन नेवी ने भी महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए आगे आई है.
Photo ANI
8 बाढ बचाव दल के साथ 3 गोताखोर की टीम पूरी तरह से तैयार होकर, बचाव और राहत सामग्री सहित जिनमें लाइफ जैकेट और इंफ्लेमेबल बोट के साथ मौके पर पहुंची है. इसके साथ हैलिकाप्टर को भी बचाव टीम में लगाया गया है.
Photo ANI
इसके पहले सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने पैसेंजर्स से महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे पैसेंजर्स से गुजारिश की है कि वो ट्रेन से न उतरें.