News Nation
भयंकर विनाश
धरती के पास से गुजर रहा एक एस्टरॉयड (क्षुद्रग्रह) यदि धरती से टकरा गया तो भारी तबाही होगी।
News Nation
कर सकता है महातबाही
यदि यह धरती से टकराया तो इतना विनाश हो सकता है, जिसकी कल्पना भी नहीं होगी।
News Nation
अत्यंत विशाल
नासा के अनुसाय यह एस्टरॉयड अत्यंत विशाल है.
News Nation
अत्याधिक गति
इस एस्टरॉयड की गति भी 94,208 किलोमीटर प्रतिघंटे है।
News Nation
आते रहे हैं एस्टरॉयड
पहले भी कई एस्टरॉयड धरती के पास से गुजरे हैं पर इतनी नजदीक लंबे समय से कोई नहीं आया।
News Nation
2063
नासा के अनुसार इसके बाद 2063 में कोई दूसरा एस्टरॉयड धरती के इतनी नजदीक आएगा।
News Nation
आज सबसे नजदीक
नासा के अनुसार शनिवार को यह धरती के सबसे नजदीक से गुजरेगा।
News Nation
चांद से भी नजदीक
नासा के अनुसार यह एस्टरॉयड चांद से भी कई गुना नजदीक होगा।
News Nation
2016 में पता चला
इस एस्टरॉयड के बारे में सबसे पहले 2016 में पता चला था।
News Nation
राहत की बात
राहत की बात ये है कि नासा के अनुसार इसके धरती से टकराने की कोई संभावना नहीं है।