सलमान खान और मीका सिंह
बिग बॉस में रविवार को घर में क्रिसमस का माहौल देखने को मिला। इस दौरान बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने घर में एंट्री ली और घरवालों को एंटरटेन किया। सलमान खान के शो में मीका संता क्लॉज बनकर आएंऔर घरवालों को तरह-तरह के क्रिसमस गिफ्ट दिये। मीका ने इस दौरान घरवालों के साथ दिलचस्प खेल खेला। उन्होंने वहां गाने भी गाएं और कंटेस्टेंट को डेडिकेट भी किये।
मीका सिंह
सिंगर ने सबसे पहले गाया कोई हीरो यहां कोई जीरो यहा। घरवालों ने यह गाना लव त्यागी को डेडिकेट किया।
मीका सिंह
लेकिन जब मीका उनसे पूछते हैं कि वह इस गाने को किसके लिए गाएंगे तो लव, विकास गुप्ता का नाम लेते हैं।
मीका सिंह
अगला गाना घरवाले शिल्पा शिंदे को डेडिकेट करते हैं। गाने के बोल हैं, 'लैला तेरी ले लेगी।
मीका सिंह
आखिर में मीका एक और गाना गाते हैं दोस्त दोस्त न रहा.. प्यार प्यार न रहा। विकास गुप्ता यह गाना हिना खान को डेडिकेट करते हैं।
मीका सिंह
मीका के साथ सलमान खान ने भी एक गेम खेला। इस गेम में मीका को न ही गाना सुनाया जाता है, न दिखाया जाता है, सिर्फ इमोजी की मदद से उन्हें गीत को पहचानना होता है।
सलमान खान
अब घर में बेहद कम कंटेस्टेंट बचे हैं। महज कुछ ही दिनों में सलमान खान बिग बॉस के विजेता का नाम घोषित करेंगे।
सलमान खान और मीका सिंह
बता दें शनिवार को सलमान खान ने अर्शी खान को बाहर जाने का रास्ता दिखाया था।