फोटो- ANI
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के 2 लाख 56 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं वहीं 1750 से अधिक लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ के पार चला गया है. इसी बीच दिल्ली में 26 अप्रैल तक का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. जिसके बाद गरीब प्रवासी मजदूरों की भीड़ एक बार फिर बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली.
फोटो- ANI
दिल्ली और नोएडा में रातभर रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ लगी रही. भीड़ में मौजूद हर शख्स किसी भी तरह अपने घर जाने की जल्दी में दिखा.
फोटो- ANI
दिल्ली सरकार और LG के बीच हुई बैठक के बाद सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक दिल्ली में फिर लॉकडाउन लगाया गया है.
फोटो- @ANI Twitter
प्रवासी मजदूरों का कहना है कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में उन्हें भरोसा नहीं है कि लॉकडाउन सप्ताह भर बाद खत्म हो जाएगा. पिछले साल जैसी स्थिति ना हो इसलिए वह घर जा रहे हैं.
फोटो- @ANI Twitter
इन तस्वीरों में हर उम्र के लोग बसों के इंतजार में अपने घर को जाने को बेताब नजर आ रहे हैं.