अबकी बार किसकी सरकार: तीसरे चरण में सबसे ज्‍यादा VIP उम्‍मीदवार, इन 20 स्‍लाइडों में समझें तीसरे चरण के दिग्‍गजों की सीटों को

लाेकतंत्र का महापर्व अब तीसरे चरण में पहुंच गया है. Indian Political League 2019 यानी लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे फेज में जहां टीम एनडीए के ऊपर अपना पिछला रिकॉर्ड बरकरार रखने की चुनौती है तो वहीं यूपीए को अपना रिकॉर्ड सुधारने की. पहले दो चरणों के मुकाबले यह चरण बेहद खास है. इस चरण में उत्‍तर से लेकर दक्षिण तक VIP उम्‍मीदवारों की भरमार है. बीजेपी के कैप्‍टन अमित शाह और कांग्रेस के कैप्‍टन राहुल गांधी समेत सियासत के कई दिग्‍गज खिलाड़ी मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे. आइए देखें कौन सा दिग्‍गज किस सीट से ठोंक रहा है ताल....

लाेकतंत्र का महापर्व अब तीसरे चरण में पहुंच गया है. Indian Political League 2019 यानी लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे फेज में जहां टीम एनडीए के ऊपर अपना पिछला रिकॉर्ड बरकरार रखने की चुनौती है तो वहीं यूपीए को अपना रिकॉर्ड सुधारने की. पहले दो चरणों के मुकाबले यह चरण बेहद खास है. इस चरण में उत्‍तर से लेकर दक्षिण तक VIP उम्‍मीदवारों की भरमार है. बीजेपी के कैप्‍टन अमित शाह और कांग्रेस के कैप्‍टन राहुल गांधी समेत सियासत के कई दिग्‍गज खिलाड़ी मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे. आइए देखें कौन सा दिग्‍गज किस सीट से ठोंक रहा है ताल....

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
      
Advertisment