News Nation Logo

'पवार' ने पलटी महाराष्ट्र की सत्ता, राजनीतिक दुनिया में मचा भूचाल, तस्वीरों में देखें नेताओं का Reaction

महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम के तहत राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने शनिवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता देवेंद्र फडणवीस को राज्य के मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

News Nation Bureau | Updated : 23 November 2019, 12:56:36 PM
Maharashtra Politics (फोटो-ANI)

Maharashtra Politics (फोटो-ANI)

1

महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम के तहत राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने शनिवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता देवेंद्र फडणवीस को राज्य के मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. दोनों नेताओं ने आज सुबह लगभग आठ बजे यहां राजभवन में एक कार्यक्रम में शपथ ली. इस दौरान बीजेपी और एनसीपी के नेताओं के साथ-साथ अन्य सरकारी अधिकारी मौजूद थे.

Maharashtra Politics (फोटो-ANI)

Maharashtra Politics (फोटो-ANI)

2

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था, जिसे शिवसेना ने नकार दिया और खिचड़ी सरकार बनाने की कोशिश की.

Ajit Pawar (फोटो-ANI)

Ajit Pawar (फोटो-ANI)

3

महाराष्ट्र के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार गठन में बहुत समय लग गया और कई महत्वपूर्ण मुद्दे प्राथमिकता पर थे, जिसके कारण 'हमने सरकार बनाई'.

Maharashtra Politics (फोटो-ANI)

Maharashtra Politics (फोटो-ANI)

4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया, 'देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई. मुझे विश्वास है कि दोनों नेता महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए पूरे मन से काम करेंगे.'

Maharashtra Politics (सांकेतिक चित्र)

Maharashtra Politics (सांकेतिक चित्र)

5

मुंबई में मौजूद कांग्रेस के सूत्र भाजपा के इस कदम से पूरी तरह अवाक रह गए. उम्मीद की जा रही थी कि कांग्रेस शिवसेना के उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद देने पर राजी हो गई थी. अंतिम बैठक आज दोपहर 12.30 बजे होने वाली थी. कांग्रेस ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से एनसीपी का धोखा है.

Sanjay raut (फोटो-ANI)

Sanjay raut (फोटो-ANI)

6

महाराष्ट्र की राजनीति में अचानक हुए बदलाव से स्तब्ध शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य के नए उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने राज्य के लोगों और छत्रपति शिवाजी की पीठ पर वार किया है.

Sharad Pawar (फोटो-ANI)

Sharad Pawar (फोटो-ANI)

7

महाराष्ट्र में अजीत पवार के बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर बोले एनसीपी चीफ शरद पवार , 'यह अजीत पवार का निजी फैसला है, एनसीपी का नहीं. यह साफ करना चाहता हूं कि हम इस फैसले का समर्थन नहीं करते हैं.'

BJP Leader Girish Mahajan (फोटो-ANI)

BJP Leader Girish Mahajan (फोटो-ANI)

8

वहीं बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने कहा, 'हम अपना बहुमत साबित करेंगे, हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन है। अजीत पवार ने राज्यपाल को अपने विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी है. वह एनसीपी विधायक दल के नेता हैं, इसका अर्थ है कि एनसीपी के सभी विधायकों का हमें समर्थन मिला है.'

NCP leader Nawab Malik (फोटो-ANI)

NCP leader Nawab Malik (फोटो-ANI)

9

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि हमने अटेंडेंस के लिए सभी विधायकों के हस्ताक्षर लिए थे, उसका गलत इस्तेमाल किया गया.

(फोटो-ANI)

(फोटो-ANI)

10

नागपुर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने देवेंद्रे फडणवीस के महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने के बाद जश्न मनाया.

Maharashtra Politics (फोटो-ANI)

Maharashtra Politics (फोटो-ANI)

11

मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर के बाहर NCP कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के समर्थन में अजित पवार के खिलाफ नारे लगाए गए.

Ashok gehlot (फाइल फोटो)

Ashok gehlot (फाइल फोटो)

12

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को महाराष्ट्र में रातोंरात राष्ट्रपति शासन हटाने की कड़ी आलोचना की. उन्होंने इस पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में देवेंद्र फडणवीस एक सफल मुख्यमंत्री होंगे या नहीं.

Sushil Modi (फोटो_ANI)

Sushil Modi (फोटो_ANI)

13

बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शिवसेना पर हमला किया है. उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में शिवसेना का कल्चर बिहार में आरजेडी के जैसा है. जैसे यहां आरजेडी के गुंडे हैं वैसे ही शिवसेना की स्थिति है. शिवसेना जैसी पार्टी के साथ कोई भी दल लंबे वक्त तक सरकार नहीं चला सकता है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी इस बात को जानती थी.'

Sanjay Nirupam (फोटो-ANI)

Sanjay Nirupam (फोटो-ANI)

14

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि 'लोग सोचेंगे कि आज के घटनाक्रम से मैं बहुत खुश होउंगा, लेकिन वास्तव में मैं आज बहुत दुखी हूं. कांग्रेस की इसमें बेवजह छवि खराब हुई है. शिवसेना के साथ गठबंधन की सोच एक गलती थी. मैं सोनिया जी से अपील करता हूं कि सबसे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भंग किया जाए.'

JP Nadda (फोटो-ANI)

JP Nadda (फोटो-ANI)

15

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई देते हुए कहा,'फडणवीस और अजीत पवार को बहुत बहुत बधाई. अब महाराष्ट्र का तीव्र गति से विकास होगा. यह परिपक्व लोकतंत्र की निशानी है. फडणवीस के नेतृत्व में स्थायी सरकार बनी है.'