फोटो-ANI
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके आसपास के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. कांदिवली, बोरीवली, मलाड और गोरेगांव इलाके में भारी बारिश हुई है. मंगलवार शाम से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई जगहों पर जलभराव हो गया. गलियां और सड़कें बारिश के पानी में डूब गईं.
फोटो-ANI
पानी भरने से कई इलाकों में लोकल सेवाएं ठप्प हो गई. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है और मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया है.
फोटो-ANI
भारी बारिश के कारण सड़क और रेल यातायात गंभीर रूप से बाधित हुई है और आवश्यक सेवा दे रहे लोगों के आवागमन को प्रभावित किया है.
फोटो-ANI
ट्रल मुंबई के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों जैसे सायन, माटुंगा, कुर्ला, चूना भट्टी, मझगांव, मस्जिद बंदर और बाइकुला से भारी जल-जमाव की सूचना मिली है.
फोटो-ANI
उपनगरों में कई इलाकों के अलावा गोरेगांव, मलाड, दहिसर, कुर्ला, घाटकोपर, मुलुंद में जलभराव होने की जानकारी सामने आई है.
फोटो-ANI
आईएमडी, मौसम विज्ञान के डिप्टी डायरेक्टर जनरल केएस होसलिकर ने कहा कि मुंबई और ठाणे उपनगरों में पिछले 12 घंटों में भारी बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में 150 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड करने की जानकारी मिली है.
फोटो-ANI
मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है और मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया है.
फोटो-ANI
मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण रेल पटरियां भी डूब गई.