News Nation Logo

लोकसभा चुनाव दूसरा चरणः 13 राज्‍य, 97 सीटें, इन सियासी दिग्‍गजों के भाग्‍य का फैसला अब वोटरों के हाथ, देखें किसको कौन दे रहा है चुनौती

n the second phase of Lok Sabha elections, 2019, 97 seats in 13 states will be cast on April 18. It includes Assam-5, Bihar-5, Chhattisgarh-3, Jammu Kashmir-2, Karnataka-14, Maharashtra-10, Manipur-1, Odisha-Five, Tamil Nadu -39, Uttar Pradesh-8, West Bengal-3 and Puducherry- One seat will be voted on. At this stage, the former PM HD Deve Gowda, former CM Sushil Kumar Shinde, Ashok Chavan, Farokh Abdullah's bakery are at stake and the main faces are Hema Malini, Raj Babbar, Kanimozhi, Dr. Jitendra Singh and M Thambidurai. Let's learn the other major faces of this phase.

News Nation Bureau | Updated : 17 April 2019, 07:55:24 PM
कर्नाटक की बंगलूरू नॉर्थ सीट की कहानी

कर्नाटक की बंगलूरू नॉर्थ सीट की कहानी

1
उत्तर बेंगलुरु सीट पर दोनों दलों ने संयुक्त उम्मीदवार उतारा है. कृष्ण बायरे गौड़ा कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं वहीं बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है.इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता बीके हरिप्रसाद का मुकाबला बीजेपी के युवा नेता तेजस्वी सूर्या से

कांग्रेस के दिग्गज नेता बीके हरिप्रसाद का मुकाबला बीजेपी के युवा नेता तेजस्वी सूर्या से

2
बीजेपी ने युवा नेता तेजस्वी सूर्या को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता बीके हरिप्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है. राज्य में जेडीएस और कांग्रेस लोकसभा चुनाव गठबंधन के तहत लड़ रहे हैं. इसलिए बीके हरिप्रसाद कांग्रेस-जेडीएस के साझा उम्मीदवार हैं.
बांका में राजद के जयप्रकाश नारायण यादव को चुनौती दे रहे जदयू के गिरधारी यादव

बांका में राजद के जयप्रकाश नारायण यादव को चुनौती दे रहे जदयू के गिरधारी यादव

3
बांका में जदयू के गिरधारी यादव, राजद के जयप्रकाश नारायण यादव, स्वतंत्र प्रत्याशी पुतुल कुमारी व अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं
फतेहपुर सीकरी: त्रिकोणीय मुकाबला

फतेहपुर सीकरी: त्रिकोणीय मुकाबला

4
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट गठबंधन के तहत बसपा के खाते में गई है. बसपा ने यहां से गुड्डू पंडित को उतारा है. जबकि बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद बाबूलाल चौधरी का टिकट काटकर राजकुमार चहेर को दिया है. वहीं, कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मैदान में है. यहां तीनों पार्टियों के उम्मीदवार काफी मजबूत माने जा रहे हैं. ऐसे में त्रिकोणीय लड़ाई होने की संभावना दिख रही है.
मथुरा में क्‍या हेमा मालिनी काट पाएंगी वोटों की फसल

मथुरा में क्‍या हेमा मालिनी काट पाएंगी वोटों की फसल

5
बीजेपी ने एक बार फिर हेमा मालिनी को उतारा है. जबकि, आरएलडी ने इस सीट पर कुंवर नरेंद्र सिंह और कांग्रेस ने महेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है. यह सीट जाट बहुल मानी जाती है यहां करीब 4 लाख जाट समुदाय के मतदाता हैं. जबकि 2.5 लाख ब्राह्मण और 2.5 लाख राजपूत वोटर भी हैं. इतने ही दलित मतदाता हैं और ढेड़ लाख के करीब मुस्लिम हैं.
कटिहार में कांग्रेस के तारिक अनवर को टक्‍कर दे रहे जदयू के दुलालचंद गोस्वामी

कटिहार में कांग्रेस के तारिक अनवर को टक्‍कर दे रहे जदयू के दुलालचंद गोस्वामी

6
कटिहार में कांग्रेस के तारिक अनवर, जदयू से दुलालचंद गोस्वामी व अन्य किस्मत आजमा रहे हैं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण की प्रतिष्‍ठा दांव पर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण की प्रतिष्‍ठा दांव पर

7
महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान ताल ठोंक रहे हैं. नांदेड़ महाराष्ट्र के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का गृह क्षेत्र है. अशोक चव्हाण खुद चुनावी मैदान में हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चिखलीकर प्रताप गोविंदराव को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से अभी कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सांसद हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की साख दांव पर

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की साख दांव पर

8
कई दिग्गजों को अपनी साख बचाने के लिए चुनौती है, लेकिन प्रमुख रूप से कर्नाटक में टुमकुर लोकसभा सीट पर जद-एस के प्रत्याशी के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का महामुकाबला भाजपा के जीएस बसवाराज से होगा.
सोलापुर : जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य के सामने सुशील कुमार शिंदे

सोलापुर : जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य के सामने सुशील कुमार शिंदे

9
महाराष्ट्र की सोलापुर सीट से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 6 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोलापुर सीट से धार्मिक गुरु जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इस बार भी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे को ही टिकट दिया है.
श्रीनगरः रोचक मुकाबला होने के आसार

श्रीनगरः रोचक मुकाबला होने के आसार

10
जम्मू और श्रीनगर की श्रीनगर संसदीय सीट पर इस बार रोचक मुकाबला होने के आसार हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के मुख‍िया और वर्तमान सांसद फारूक अब्दुल्ला फ‍िर से ताल ठोंक रहे हैं. बीजेपी ने उनके मुकाबले शेख खाल‍िद जहांगीर को उतारा है. वहीं पीडीपी ने आगा सैयद मोहस‍िन को उतारकर यहां का चुनावी दंगल रोचक बना द‍िया है.
उधमपुरः मोदी सरकार के मंत्री डॉ. ज‍ितेंद्र स‍िंह की प्रतिष्‍ठा दांव पर

उधमपुरः मोदी सरकार के मंत्री डॉ. ज‍ितेंद्र स‍िंह की प्रतिष्‍ठा दांव पर

11
उधमपुर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी सरकार के मंत्री डॉ. ज‍ितेंद्र स‍िंह एक बार बीजेपी के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने कर्ण स‍िंह के बेटे व‍िक्रमाद‍ित्य स‍िंह पर दांव लगाया है. इसके अलावा नवरंग कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, डोगरा स्वाभ‍िमान संगठन पार्टी, जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी, श‍िवसेना सह‍ित 5 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में जीत के ल‍िए पसीना बहा रहे हैं.