/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/12/91-electionpic.jpg)
Lok Sabha 6th Phase Election
आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान हो रहे है. इस चरण में 59 सीटों पर 979 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, मध्यप्रदेश और बिहार की 8-8 सीटें, दिल्ली की सभी 7 सीट और झारखंड की चार सीटों पर मतदान किए जा रहे है. इस चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता हैं जो कि 979 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण में केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन, समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज मैदान में हैं आज इनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा.
विराट कोहली (फोटो-ANI)
भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली ने भी सुबह पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना वोट डाला. विराट अपने मतदान का इस्तेमाल करने गुरुग्राम के पाइनक्रेस्ट स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पहुंचे थे.
मनीष सिसोदिया (फोटो-ANI)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में मतदान किया.
शीला दीक्षित (फोटो-ANI)
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने निजामुद्दीन के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद.
गौतम गंभीर (फोटो-ANI)
पूर्वी दिल्ली के बीजेपी कैंडिडेट गौतम गंभीर ने ओल्ड राजेंद्र नगर में एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. गंभीर AAP के आतिशी और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ हैं.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फोटो-ANI)
मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वोट डाला. इस सीट पर उनके खिलाफ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मैदान में हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो-ANI)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी डाला वोट. उनके लिए राष्ट्रपति भवन में ही विशेष पोलिंग केंद्र बनाया गया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/12/83-sidhdarupministr1.jpg)
सिद्धार्थ नाथ सिंह (फोटो-ANI)
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज में एक पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फोटो-ANI)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के एक बूथ पर किया मतदान
मनोज तिवारी (फोटो-ANI)
नार्थ-ईस्ट दिल्ली से बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी यमुना विहार में मतदान करने के बाद.