तमिलनाडु में विरोध-प्रदर्शन तेज हुआ
जल्लीकट्टू पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ तमिलनाडु में विरोध-प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। चेन्नई के मरीना बीच पर हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में कई फिल्मी सितारे इसका खुलकर समर्थन कर रहे हैं, वहीं कोई इस पशु विरोधी परंपरा के सख्त खिलाफ दिख रहा है।
दो लोगों की जान भी गई
तमिलनाडु में जारी जल्लूकट्टू की जंग के मद्देनजर रविवार को राज्य में कई जगहों पर इस खेल का आयोजन किया गया जिसमें पुदुकोटै में दो लोगों की जान भी चली गई।
जल्लीकट्टू के लिए कानून की मांग
वहीं, जल्लीकट्टू के समर्थन में कानून बनाने को लेकर भी लोग सड़कों पर हैं। सरकार जल्लीकट्टू के लिए अध्यादेश ला चुकी है लेकिन लोग कानून की मांग कर रहे है।
श्रीलंका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया में भी प्रदर्शन
तमिलनाडु ही नहीं बल्कि कर्नाटक दिल्ली, श्रीलंका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया में भी प्रदर्शन हो रहे हैं।
कई सुपरस्टार साथ दिखे तो कोई खिलाफ
कई सुपरस्टार जैसे रजनीकांत, कमल हासन, ए आर रहमान, विश्वनाथन आनंद और श्री श्री रविशंकर जल्लीकट्टू में समर्थन आगे आए, वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा इसका साथ देने वालों के सख्त खिलाफ दिखे।