Tejaswi Yadav Marraige
लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सगाई और शादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. काफी लम्बे इंतजार के बाद आखिर ये पता चल गया है कि लालू यादव (Lalu Yadav) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) के छोटे बेटे की पत्नी कौन है और कैसी दिखती है.
Tejaswi Yadav Marraige
तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम एलेक्सिस है. एलेक्सिस पेशे से एयरहोस्टेस रह चुकी हैं.
Tejaswi Yadav Marraige
आज दोनों ने दिल्ली के सैनिक फार्म से सगाई कर ली है. वे अपनी दुल्हन संग हंसते मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. पारिवारिक सदस्यों और कुछ करीबियों की उपस्थिति में हो रही इस शादी की पूरी तैयारी को लालू परिवार ने गोपनीय रखा है.
Tejaswi Yadav Marraige
आपको बता दें सैनिक फार्म उनकी बहन मीसा भारती का है. खबरों के मुताबिक सैनिक फार्म के बाहर और अंदर दोनों जगह कड़ी सुरक्षा का इंतज़ाम किया गया है. तेजस्वी यादव का पूरा परीवार शादी में शामिल हो रहा है.
Tejaswi Yadav Marraige
तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी दोनों ही बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
Tejaswi Yadav Marraige
सूत्रों की मानें तो लालू यादव तेजस्वी की इस शादी के लिए तैयार नहीं थे और तेजस्वी से काफी नाराज हो गए थे.
Tejaswi Yadav Marraige
तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी को आशीर्वाद दिया. अखिलेश यादव भी पहुंचे,लालू यादव के साथ बैठे नजर आये.
Tejaswi Yadav Marraige
लालू यादव अपने बेटे की दूसरे धर्म में शादी करने के पक्ष में बिलकुल भी नहीं थे.
Tejaswi Yadav Marraige
अब तेजस्वी खुद ही बिहार के मुख्यमंत्री के लिए रेस में हैं. वह अपने माता-पिता की आठवीं संतान हैं. लालू को कुल सात बेटियां और दो बेटे हैं.
Tejaswi Yadav Marraige
तेजस्वी और एलेक्सिस दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं और दोनों अच्छे दोस्त भी है.