/newsnation/media/post_attachments/images/55-kumbh.jpg)
Kumbh Mela 2019
प्रयागराज 15 जनवरी से कुंभ मेला (Kumbh Mela 2019) शुरू हो गया है. इस धार्मिक-आध्यामिक-सांस्कृतिक मेले में अगले 45 दिनों तक देश-विदेश के 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु जुटेंगे. मेले की कुछ एरियल व्यू वाली तस्वीरें सामने आई है, जोकि बेहद खूबसूरत हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/12-kumbh1.jpg)
Kumbh Mela 2019
श्रद्धालुओं के लिए गंगा नदी के किनारे 3,200 एकड़ क्षेत्र में छोटा शहर बसाया गया है. यहां टेंट का किराया 2,100 रुपये से लेकर 20,000 रुपये प्रति रात तक है. इसके अलावा बड़ी संख्या में यहां पहुंचने वाले अखाड़ों और संतों के लिए डोर्मेटरी और टेंट स्टॉल लगाए गए हैं. कुंभ प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/34-kumbh2.jpg)
Kumbh Mela 2019
पहली बार कुंभ मेले में तीन महिला यूनिट्स की तैनाती की गई है, जो महिला श्रद्धालुओं को देखते हुए की गई है. साथ ही विदेशी हेल्प डेस्क भी 24 घंटे काम करेगा, क्योंकि विदेशियों की भी मेले में काफी रुचि होती है. अर्धसैनिक और पुलिस बलों की तैनाती की गई है, साथ ही संगम की तरफ का यातायात 3,000 पुलिसकर्मी संभालेंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/88-kumbh3.jpg)
Kumbh Mela 2019
नहाने वाले घाटों पर चेंजिंग रूम और शौचालयों के इंतजाम किए गए हैं. इस बार कुंभ मेला में स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया है. पिछले सालों में शौचालय नहीं होने के कारण लोग खुले में शौच करने पर मजबूर थे, लेकिन इस साल 1,20,000 शौचालयों का निर्माण किया गया है और सफाईकर्मियों की संख्या दोगुनी रहेगी, ताकि स्वच्छता बरकरार रहे. पिछले कुंभ मेला में केवल 34,000 शौचालय थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/88-kumbh4.jpg)
Kumbh Mela 2019
कुंभ मेला के दौरान 500 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. यह मेला 15 जनवरी से चार मार्च तक चलेगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/86-kumbh5.jpg)
Kumbh Mela 2019
अगला 'शाही स्नान' 21 जनवरी को होगा. कुंभ मेला 4 मार्च को समाप्त होगा. उसी दिन महा शिवरात्रि के अवसर पर अंतिम 'शाही स्नान' का आयोजन किया जाएगा.