News Nation Logo

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट कल होगा पेश, जानिए तस्वीरों में कैसा होगा बजट

नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट 1 फरवरी 2021 को पेश करने जा रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि गांव, गरीब और किसान की उन्नति को प्राथमिकता देने का दावा करने वाली मोदी सरकार आगामी बजट में भी कृषि और ग्रामीण विकास को तरजीह दे सकती है.

News Nation Bureau | Updated : 11 February 2021, 07:21:35 PM
budget 01

बजट 2021

1

स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए वित्त वर्ष 2020-21 में केंद्र सरकार ने 69,000 करोड़ आवंटित किए थे.

budget 02

बजट 2021

2

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट में कुल 30,42,230 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था.

budget 03

बजट 2021

3

2020 के बजट में रेलवे को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई थीं. भारतीय रेलवे ने 27000 किलोमीटर लम्‍बी पटरियों का विद्युतीकरण करने का लक्ष्‍य रखा था. 

budget 04

बजट 2021

4

पिछले साल के बजट 2020 में स्किल इंडिया के लिए 3 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.

budget 05

बजट 2021

5

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट में कुल 30,42,230 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था.

budget 2021

बजट 2021

6

उम्मीद की जा रही है कि बजट में कृषि और ग्रामीण विकास को तरजीह दे सकती है.

budget 2021 1

बजट 2021

7

पिछले साल एक फरवरी 2020 को वित्त मंत्री ने कहा था कि कृषि, ग्रामीण विकास, सिंचाई और सम्बद्ध कार्यों पर 2.83 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

budget 2021 2

बजट 2021

8

पिछले साल एक फरवरी 2020 को वित्त मंत्री ने कहा था कि कृषि, ग्रामीण विकास, सिंचाई और सम्बद्ध कार्यों पर 2.83 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

budget 2021 3

बजट 2021

9

पिछले बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए 62,659.12 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे.

Union Budget 2021 22

बजट 2021

10

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीसरी बार आम बजट पेश करेंगी.