News Nation Logo

यहां जानिए क्या है ब्लू व्हेल गेम, करता है सुसाइड के लिए मोटिवेट

Know all about blue whale online game challenge

News Nation Bureau | Updated : 01 August 2017, 03:16:56 PM
ऑनलाइन गेम (फाइल)

ऑनलाइन गेम (फाइल)

1
इंटरनेट की दुनिया में आत्महत्या को प्रेरित करने वाले ब्लू व्हेल गेम से दुनिया के कई देशों में टीनेजर्स सुसाइड कर चुके हैं। यह एक ऐसा किलर गेम है जिससे लोग खुद को नुकसान तो पहुंचाते हीं है साथ ही आखिरी दिन सुसाइड भी कर लेते हैं।
ऑनलाइन गेम (फाइल)

ऑनलाइन गेम (फाइल)

2
हाल ही में इस गेम ने मुंबई के 14 साल के बच्चे को सुसाइड करने के लिए उकसा दिया। इस बच्चे ने बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस खबर के बाद से पुख्ता हो गया कि इस गेम ने भारत में भी दस्तक दे दी है। पुलिस ने ऐसे मामले देखते हुए मामले देखते हुए परिजनों से बच्चों को ऐसे गेम से दूर रहने की सलाह दी है।
ऑनलाइन गेम (फाइल)

ऑनलाइन गेम (फाइल)

3
रिपोर्ट्स की मानें तो इस गेम को खेलने के बाद अब तक दुनिया के अलग-अलग देशों में सैकड़ों टीनेजर्स सुसाइड कर चुके हैं। यह गेम दरअसल चैलेंज बेस्ड गेम है। जो कि अलग-अलग चैलेंज देता है और उसे साबित करने के लिए अलग-अलग तरीके भी हैं।
ऑनलाइन गेम (फाइल)

ऑनलाइन गेम (फाइल)

4
जब यूजर इस गेम को खेलना शुरू करता है तो उसे पहले ही दिन एक मास्टर मिलता है। यह मास्टर अगले 50 दिन तक यूजर को हर रोज एक नया टास्क देता है। वो टास्क पूरा करने पर दूसरे दिन दूसरा टास्क मिलता है।
सर्बियन टाइम्स में यह तस्वीर एक रिपोर्ट पोस्ट की गई है

सर्बियन टाइम्स में यह तस्वीर एक रिपोर्ट पोस्ट की गई है

5
इस खेल में हाथ पर ब्लेड से व्हेल का चित्र बनाना, रात-रात भर हॉरर फिल्में देखना, ऐसी जगह घूमना जो कि अजीब है। इस तरह के टास्क रोजाना यूजर को दिए जाते हैं। इस गेम में सबसे आखिरी टास्क होता है सुसाइड करके गेम को जीतना।
ऑनलाइन गेम (फाइल)

ऑनलाइन गेम (फाइल)

6
फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि यह गेम किस तरह से खेला जा रहा है, और इस गेम के पीछे किसका हाथ है। कुछ का मानना है कि यह गेम कुछ लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक पर खेला जा रहा है, वहीं कुछ का दावा है कि यह एप इंस्टाल करके खेला जा रहा है। फिलहाल इसके पीछे कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।