JNU Studen Portest
छात्रावास शुल्क में बढ़ोतरी को पूरी तरह वापस लेने की मांग को लेकर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ(जेएनयूएसयू) ने सोमवार को संसद तक मार्च निकाला. संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत भी सोमवार को हुई है.
JNU Studen Portest (फोटो-ANI)
दिल्ली पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए हैं और जेएनयू परिसर (JNU) के आसपास सुरक्षाबलों की भारी संख्या में तैनाती की गई थी. धारा 144 के जरिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी.
JNU Studen Portest (फोटो-ANI)
फीस बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर प्रदर्शनकार कर रहे छात्रों को दिल्ली पुलिस बदरपुर स्थित एसपी ऑफिस ले गई है. यहां कई बसों में भरकर छात्र-छात्राओं को ले जाया गया. इस बार धारा-144 लगी होने के कारण दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों आगे नहीं बढ़ने दिया.
JNU Studen Portest (फोटो-ANI)
हाथों में पोस्टर लिए और फीस के विरोध में नारे लगाते हुए सैकड़ों छात्र राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर मार्च निकाला. शिक्षा सचिव ने आंशिक फीस वृद्धि को वापस लेकर छात्रों की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है.
JNU Studen Portest
छात्रों से बातचीत के लिए एक समिति गठित करने की सोमवार को घोषणा की है लेकिन छात्र इससे संतुष्ट नहीं हैं.
JNU Studen Portest
अब जेएनयू छात्रों ने प्लान बी पर काम शुरू कर दिया है. जेएनयू छात्रों ने एचआरडी मंत्रालय से बातचीत के बाद अगली रणनीति तैयार करने की बात कही है. फिलहाल छात्र जेएनयू कैंपस लौट आए हैं. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान छात्रों को कॉलेज कैंपस के गेट तक वापस छोड़ गए.