अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
अदाकारा जया बच्चन का आज यानि 9 अप्रैल को जन्मदिन है। जया ने महज 15 साल की छोटी सी उम्र से ही अपना एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था। आज हम आपको उनकी कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारें में बताने जा रहे हैं।
शोले
रमेश सिप्पी की फिल्म शोले में जया बच्चन के काम को काफी सराहना मिली थी। जया ने इस फिल्म में विधवा महिला का किरदार निभाया था।
अभिमान
'अभिमान' फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने गायक और गायिका का किरदार निभाया था।
सिलसिला
'सिलसिला' फिल्म में जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और रेखा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से इस फिल्म से सभी को अपना दीवाना बना दिया था।
गुड्डी
'गुड्डी' एक स्कूली लड़की की है, जिसमें वह एक अभिनेता की दीवानी है और सिनेमा व वास्तविक जीवन में फर्क को समझने के लिहाज से नादान है।
बावर्ची
'बावर्ची' फिल्म में बावर्ची राजेश खन्ना जया के घर की सभी समस्याओं का समाधान करते हुए नजर आए।