जामा मस्जिद
जामा मस्जिद पर पूरी तरह से पसरा सन्नाटा. आसपास के दुकानें बंद.
दरिया गंज
दरिया गंज में कभी जाम नहीं खुलता था, वहां आज पसरा है सन्नाटा. घरों में कैद हैं लोग
जुहू बीच
जहां हजारों की संख्या में भीड़ होती थी, वहां एक भी लोग नहीं दिख रहे हैं.
जुहू
बीच पर पक्षियों के अलावा कोई नहीं दिखे. लोग घरों में रहकर जनता कर्फ्यू को मना रहे हैं.
जुहू
समुद्र किनारे पर पूरी तरह से पसरा सन्नाटा.
जुहू
जुहू बीच पर नांव खाली. एक भी लोग नहीं दिखे. पर्य़टक भी घरों में रहे कैद.
रेलवे ट्रैक
ट्रेनें बंद होने से खाली पड़ा रेलवे ट्रैक
शॉप
शहर के पूरी दुकानें बंद. वीरान दिखीं सड़कें
पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप पर एक भी गाड़ी तेल भरवाते नहीं दिखे. सड़कें पूरी तरह से खाली.
ISBT
बसों के बंद होने से कश्मीरी गेट बसा अड्डा बंद. नहीं दिखे मुसाफिर
नई दिल्ली
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में ट्रेन यात्रियों की कमी. जनता कर्फ्यू का दिखा असर.
प्लेटफोर्म
जनता कर्फ्यू के चलते पूरा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म खाली.
रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन पर एक भी लोग नहीं दिखे. पूरा प्लेटफॉर्म खाली
तिरुवनंतपुरम
तिरुवनंतपुरम सेंट्रल भी पूरी तरह से खाली. नहीं दिखे लोग.
आनंद विहार मेट्रो
जनता कर्फ्यू के चलते मेट्रो बंद. घरों में कैद दिखे लोग.
आनंद विहार
कोरोना के चलते आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर नदारद दिखे लोग. जनता कर्फ्यू का दिख रहा असर.