फाइल फोटो
कृष्ण जनमाष्टमी की धूम देशभर में शुरू हो गई है. कई जगह जन्माष्टमी आज मनाया जा रहा है. वहीं मथुरा और अन्य जगहों पर कृष्ण जन्मोत्सव कल मनाया जाएगा.
(फाइल फोटो)
जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है. भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद यानी कि भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था.
फोटो-ANI
दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में जन्माष्टमी के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं.
(फोटो-ANI)
मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस बार छोटे स्तर पर कार्यक्रम होंगे, ज़्यादा भीड़भाड़ नहीं होगी. स्मार्त संप्रदाय के लोग आज जन्माष्टमी मना रहे हैं और वैष्णव लोग कल जन्माष्टमी मनाएंगे. हम कल जन्माष्टमी मनाएंगे.
(फोटो-ANI)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्माष्टमी आज मनाई जा रही है.
(फोटो-ANI)
मुरादाबाद में लोग सुबह से ही बाज़ार में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.
(फोटो-ANI)
वृंदावन इस्कॉन मंदिर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला था जिसके बाद लगातार सैंपलिंग की गई, अब तक 22 लोग पॉजिटिव आए हैं. मथुरा कोरोना इंचार्ज डॉ भूदेव ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर फिर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. लोगों को आइसोलेट कर रहे हैं. मंदिर को सील कर दिया गया है:
(फोटो-ANI)
ओडिशा में कोरोना महामारी के चलते भुवनेश्वर में जन्माष्टमी के दिन भी इस्कॉन मंदिर के दरवाजें श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं.
(फोटो-ANI)
लोग मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर रहे हैं और दीप जला रहे हैं.