News Nation Logo

तस्वीरों मेें देखेंः- ISRO ने 8 उपग्रह को एक साथ किया लांच

isro pslv scatsat-1 launched see in photo

News Nation Bureau | Updated : 26 September 2016, 05:29:41 AM
फोटो क्रेडिट (@PIB_India)

फोटो क्रेडिट (@PIB_India)

1
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने सबसे मुश्किल और लंबे मिशन पीएसएलवी-C35 को लांच कर दिया है। यह रॉकेट 8 उपग्रहों को दो अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित करेगा।
फोटो क्रेडिट (@PIB_India)

फोटो क्रेडिट (@PIB_India)

2
इनमें भारत के तीन और अमेरिका-कनाडा और अल्जीरिया के 5 सैटेलाइट्स शामिल हैं।
फोटो क्रेडिट (@PIB_India)

फोटो क्रेडिट (@PIB_India)

3
पीएसएलवी-C35 की यह सैंतिसवी और एक्सएल मोड में यह पंद्रहवीं उड़ान है। इसरो का ये पहला मिशन है, जिसमें सैटेलाइट्स को दो अलग-अलग ऑर्बिट में पहुंचाया जाएगा।
फोटो क्रेडिट (@PIB_India)

फोटो क्रेडिट (@PIB_India)

4
इस अभियान में भारत तीन उपग्रह हैं जिसमें कि SCATSAT-1 सैटेलाइट्स से समुद्र, मौसम की जानकारी मिलेगी। उपग्रह के जरिए समुद्र के अंदर होने वाली हर हलचल यानी साइक्लोन और तूफान पर नजर रखा जा सकता है।
फोटो क्रेडिट (@PIB_India)

फोटो क्रेडिट (@PIB_India)

5
इस अभियान के तहत आईआईटी मुंबई का 'प्रथम' और बेंगलुरु यूनिवर्सिटी का सैटेलाइट 'पिसाट' भी साथ जाएगा। 'प्रथम' का वजन 10 किग्रा है जबकि बेंगलुरु यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का बनाया 'पिसाट' 5.25 किग्रा का है।