मैडम तुसाद
दिल्ली के क्नॉट प्लेस स्थित रीगल सिनेमा के पास खुले मैडम तुसाड्स वैक्स म्यूजियम जाइए। शुक्रवार से आधिकारिक रूप से खुल रहे इस विश्व प्रसिद्ध म्यूजियम में कई नामचीन खिलाड़ियों का जमावड़ा है।
अमिताभ बच्चन
औपचारिक रूप से खुल रहे मैडन तुसाड्स दिल्ली में अलग-अलग क्षेत्रों की 50 हस्तियों को फिलहाल जगह मिली है। इन हस्तियों में अमिताभ बच्चन भी शामिल है।
एमसी मैरी कॉम
विश्व प्रसिद्ध म्यूजियम में कई नामचीन खिलाड़ियों का जमावड़ा है। जिसमें महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम भी शामिल है।
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को शतक के बाद अपनी जानी-पहचानी शैली में दोनों हाथ उठाए साथियों व दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए दिखाया गया।
कपिल देव
भारतीय दिग्गज बॉलर कपिल देव को तेज गेंदबाजी एक्शन में दिख रहे है।
बोल्ट
जमैका के फर्राटा किंग उसेन बोल्ट को उनके सिंग्नेचर पोज मे दिखाया गया है।
लियोनेल मेसी
फुटबालर लियोनेल मेसी और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के मोम के पुतले लगे हैं, जो पूरी तरह जीवंत दिखते हैं।
मिल्खा सिंह
मिल्खा सिंह को ट्रैक पर 'उड़ान' भरते हुए दिखाया गया है