News Nation Logo

Indirapuram Suicide Case: भूख के चलते कैसे हंसता-खेलता परिवार हुआ मौत के हवाले

श की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में मंगलवार तड़के एक शख्स ने एक बेटे और बेटी की हत्या कर अपनी दो पत्नियों के साथ आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी. इस घटना में व्यक्ति और उसकी एक पत्नी की तत्काल घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरी पत्नी गंभीर रूप घायल बताई जा रही थी.

News Nation Bureau | Updated : 03 December 2019, 01:31:36 PM
Indirapuram Murder-Suicide Mystery

Indirapuram Murder-Suicide Mystery

1

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में मंगलवार तड़के एक शख्स ने एक बेटे और बेटी की हत्या कर अपनी दो पत्नियों के साथ आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी. इस घटना में व्यक्ति और उसकी एक पत्नी की तत्काल घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरी पत्नी गंभीर रूप घायल बताई जा रही थी.

Indirapuram Murder-Suicide Mystery

Indirapuram Murder-Suicide Mystery

2

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला और पुरुष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. मरने वाले में गुलशन और उसकी दो पत्नी संजना और प्रवीण एवं दो बच्चे रितिक (11) और रितिका (12) है.

Indirapuram Murder-Suicide Mystery

Indirapuram Murder-Suicide Mystery

3

पुलिस को कमरे में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें पूरे परिवार का आत्महत्या किए जाने का कारण आर्थिक तंगी बताया गया है. जिसके पीछे इनके सगे-संबंधी राकेश वर्मा पर इन्होंने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. 

Indirapuram Murder-Suicide Mystery

Indirapuram Murder-Suicide Mystery

4

इस परिवार ने दीवाल पर सुसाइड नोट लिख कर राकेश वर्मा नाम के अपने एक रिश्तेदार पर दो करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक मृतक गुलशन की जींस की फैक्ट्री थी. हाल के दिनों में लगातार काम में घाटा होने लगा. इस बात की भी जानकारी हुई है कि कोलकाता के एक व्यापारी ने भी गुलशन के एक करोड़ रुपये हड़प लिए थे. 

Indirapuram Murder-Suicide Mystery

Indirapuram Murder-Suicide Mystery

5

करीब 3 करोड़ का घाटा होने के बाद यह गुलशन डिप्रेशन में रहने लगा. मामला गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के वैभव खंड स्थित कृष्णा सफायर सोसाइटी की आखिरी मंजिल पर के 806 नंबर फ्लैट का है.

Indirapuram Murder-Suicide Mystery

Indirapuram Murder-Suicide Mystery

6

पुलिस ने राकेश वर्मा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक राकेश वर्मा ने गुलशन के करीब दो करोड़ रुपये वापस नहीं किए थे. जिसके कारण वह टेंशन में था और मंगलवार को उसने परिजनों के साथ आत्महत्या कर ली.