Indirapuram Murder-Suicide Mystery
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में मंगलवार तड़के एक शख्स ने एक बेटे और बेटी की हत्या कर अपनी दो पत्नियों के साथ आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी. इस घटना में व्यक्ति और उसकी एक पत्नी की तत्काल घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरी पत्नी गंभीर रूप घायल बताई जा रही थी.
Indirapuram Murder-Suicide Mystery
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला और पुरुष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. मरने वाले में गुलशन और उसकी दो पत्नी संजना और प्रवीण एवं दो बच्चे रितिक (11) और रितिका (12) है.
Indirapuram Murder-Suicide Mystery
पुलिस को कमरे में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें पूरे परिवार का आत्महत्या किए जाने का कारण आर्थिक तंगी बताया गया है. जिसके पीछे इनके सगे-संबंधी राकेश वर्मा पर इन्होंने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
Indirapuram Murder-Suicide Mystery
इस परिवार ने दीवाल पर सुसाइड नोट लिख कर राकेश वर्मा नाम के अपने एक रिश्तेदार पर दो करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक मृतक गुलशन की जींस की फैक्ट्री थी. हाल के दिनों में लगातार काम में घाटा होने लगा. इस बात की भी जानकारी हुई है कि कोलकाता के एक व्यापारी ने भी गुलशन के एक करोड़ रुपये हड़प लिए थे.
Indirapuram Murder-Suicide Mystery
करीब 3 करोड़ का घाटा होने के बाद यह गुलशन डिप्रेशन में रहने लगा. मामला गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के वैभव खंड स्थित कृष्णा सफायर सोसाइटी की आखिरी मंजिल पर के 806 नंबर फ्लैट का है.
Indirapuram Murder-Suicide Mystery
पुलिस ने राकेश वर्मा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक राकेश वर्मा ने गुलशन के करीब दो करोड़ रुपये वापस नहीं किए थे. जिसके कारण वह टेंशन में था और मंगलवार को उसने परिजनों के साथ आत्महत्या कर ली.