T-90 टैंक
उत्तर प्रदेश, झांसी के बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में तैयार की गई भारतीय आर्मी की टैंक बायथलन टीम पहली बार T-90 टैंकों के साथ समुंद्र के रास्ते से रूस पहुंच चुकी है। यह टीम टैंक बायथलन प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाएगी।
T-90 टैंक
इसमें वहां पर टैंक चलाते हुए तकनीकी विशेषज्ञता, शारीरिक योग्यता, मानसिक सहनशीलता व टैंक संबंधित हथियारों की सटीकता से फायर करने की क्षमता के आधार पर किया गया है। यह टीम वहां पर 29 जुलाई से 12 अगस्त के बीच होने वाली बायथलन प्रतियोगिता में शामिल होगी।
T-90 टैंक
टैंक बायथलन प्रतियोगिता एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है। ये 2013 के बाद से हर साल अंतरराष्ट्रीय सेना खेलों के अंतर्गत अलाबिनो रेंज रूस में आयोजित की जाती है। अंतरराष्ट्रीय सेना खेलों में कुल 28 कार्यक्रम पांच देशों में आयोजित किए जाते हैं।
T-90 टैंक
इसमें रूस, बेलारूस, अजरबैजान, कजाखस्तान और चीन हैं। Indian Army की टीम पिछले तीन साल से इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता में पिछले साल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें भारतीय सेना ने छठवां स्थान प्राप्त किया था। इस साल पहली बार टीम खुद के T-90 टैंकों के साथ भाग ले रही है।