वायुसेना दिवस पर करतब दिखाते जांबाज
शनिवार को भारतीय वायुसेना ने अपना 84वां स्थापना दिवस हर बार की तरह बड़े ही उत्साह से मनाया। इस दौरान दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने अपनी ताकत से दुनिया को रूबरू कराया। इस दौरान वायुसेना प्रमुख अरूप राहा और सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी मौजूद थे।
वायुसेना का करतब देखते सचिन और वायुसेना प्रमुख
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। सचिन को क्रिकेट में उनकी खास उपलब्धियों के लिए एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन के सम्मान से नवाजा गया है।
अरुप राहा
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने शनिवार को कहा कि आईएएफ किसी भी तरह की चुनौती से उचित तरीके से निपटने के लिए तैयार है। आईएएफ प्रमुख ने कहा, 'हम किसी भी खतरे का सामना करने और उचित रूप से किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।'
तेजस
इस खास अवसर पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवा में करतब दिखाए। इन विमानों में खास था तेजस। पहली बार फ्लाई-पास्ट में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने शिरकत किया है।
हरकुलिस सी 13ए, मिग 29, सुखोई, सी 17 ग्लोव मास्टर ने भी दिखाए प्रदर्शन
हरकुलिस सी 13ए, मिग 29, सुखोई, सी 17 ग्लोव मास्टर, जगुआर और शारंग ने भी करतब दिखा कर दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराया।
आकाश गंगा की टीम ने दिखाए करतब
इस कार्यक्रम की शुरुआत आकाश गंगा की टीम ने 2000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से कार्यक्रम स्थल पर उतर कर की।