बहादुर शाह जफर की मजार पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री आज अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर भी गये और श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने कहा, बोग्योक आंग सान संग्रहालय दिखाने के लिए मैं मोहतरमा आंग सान सू की को धन्यवाद देता हूं।
म्यांमार में मोदी
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, म्यांमार के सांस्कृतिक प्रतीक, श्वेदागोन पगोडा के दर्शन करके बहुत प्रसन्न हूं। 2,500 साल पुराने पगोडा में भगवान बुद्ध के केश और अन्य पवित्र अवशेष रखे हुए हैं।
म्यांमार में मोदी
पूजा के बाद मंदिर में अपनी फोटो को ट्वीट करते हुये उन्होंने कहा, यंगून के कालीबाड़ी मंदिर में पूजा की। बेहद अभिभूत महसूस कर रहा हूं। वह म्यांमा की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की के साथ बोग्योक आंग सान संग्रहालय भी गये।