मकर संक्रांति पर स्नान करती युवती
मकर संक्राति के इस पावन अवसर पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। कहते हैं कि इस दिन गंगा में स्नान करने से सारे पाप उतर जाते हैं। मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर शनिवार को लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। इस मकर संक्रांति पर बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है। सूर्य और शनि के एक राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसा संयोग सालों बाद बनेगा। सबसे खास बात शनिवार के यह अदभुत संयोग बन रहा है। जिस पर यह स्नान और भी खास हो जाता है।
बनारस के घाट का नजारा
मकर संक्राति के मौके पर बनारस के गंगा घाट पर लोगों ने भारी संख्या में आकर डुबकी लगाई।
बनारस का अस्सी घाट
मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान का महत्व उस समय से माना जाता है जब पहली पर गंगा पृथ्वी पर आई और महाराज भगीरथ के पीछे-पीछे चलते हुए कपिल मुनि के आश्रम में आकर सगर के पुत्रों का उद्धार किया और सागर से मिल गई।
हरिद्वार के घाट में गंगा आरती का दृश्य
मकर संक्राति के अवसर पर हरिद्वार के घाटों में विंहगम दृश्य नजर आया। मकर संक्राति के एक दिन पहले शाम में हरिद्वार के गंगा घाट में विषेश आरती का आयोजन किया गया।
गंगासागर के घाट में भारी संख्या में आये श्रद्धालु
बंगाल के गंगासागर में मकर संक्रांति के दिन बड़ा विशाल मेला लगता है और देश-विदेश से श्रद्धालु आकर गंगासगर में डुबकी लगाते हैं।
मकर संक्राति पर गंगा सागर का एक मंदिर
मकर संक्रांति के मौके पर बंगाल के गंगा सागर में एक मंदिर का बेहद खूबसूरत तरीके से सजावट की गई थी।