अमित शाह ने दोमजुर में रिक्शा चालक के घर खाना खाया
गृहमंत्री अमित शाह ने हावड़ा के दोमजुर में रिक्शा चालक के घर खाना खाया.
पश्चिम बंगाल में चौथे फेज के मतदान से पहले ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार जारी है
शाह बुधवार को 4 रैली कर रहे हैं, जिसमें से 2 रैली वे कर चुके हैं.
News Nation से बोले अमित शाह- तीनों चरणों में 65 से 68 सीट जीतेगी BJP
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर तीन चरण का मतदान संपन्न हो गया है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
BJP और TMC के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है
आपको बता दें कि अमित शाह के सिंगूर रोड शो में भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी है.
अमित शाह ने कहा था- नंदीग्राम सीट से हार रही हैं ममता
अमित शाह ने कहा कि भारती जनता पार्टी बंगाल में 200 से ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है.
गृहमंत्री अमित शाह ने ममता के 3 'टी' और मोदी के 3 'वी' मॉडल में बताया अंतर
गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान ममता बनर्जी के 3 'टी' और मोदी के 3 'वी' मॉडल के अंतर को समझाया
'बंगाल का कल्याण करने वाली भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी'
बंगाल की जनता भतीजा कल्याण वाली तृणमूल कांग्रेस की जगह बंगाल का कल्याण करने वाली भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी : अमित शाह
BJP कैंडिडेट का प्रचार करने पहुंचे गृहमंत्री ने दोमजुर में रिक्शा चालक के घर खाना खाया
BJP कैंडिडेट का प्रचार करने पहुंचे गृहमंत्री ने दोमजुर में रिक्शा चालक के घर खाना खाया