हेमा मालिनी- (ट्विटर)
लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) का बिगुल बजते ही हर कोई वोटरों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है फिर क्या नेता क्या अभिनेता. मथुरा के खेतों में गेहूं की कटाई करने महिलाओं के बीच अचानक शोले की बसंती पहुंच गई. हाथ में हंसिया लिया और काटने लगी गेहूं की फसल. जी हां हम बात कर रहे हैं मथुरा की सांसद और लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी की.
हेमा मालिनी- (ट्विटर)
रविवार को मथुरा में गेहूं की कटाई कर रही महिलाओं ने जब अपने साथ हेमा को देखा तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. तपती दोपहरी में हेमा मालिनी महिलाओं के बीच पहुंची, उनसे हाल-चाल पूछा और लगे हाथ हंसिया लेकर गेहूं काटने लगी.
हेमा मालिनी- (ट्विटर)
चेन्नई (Chennai) में जन्मीं हेमा मालिनी की शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई. हिस्ट्री उनका फेवरेट सब्जेक्ट रहा है. लेकिन, वह अपनी स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सकीं. हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत महज 14 साल की उम्र में कर दी थी.
हेमा मालिनी- (ट्विटर)
हेमा मालनी वैसे तो बड़ी स्टार है और धूप में निकलने से पहले ही उनके समर्थक छाता लेकर उनके साथ चलते है. लेकिन खेतों में हेमा का जाना इस बार लोगों को काफी आकर्षित किया. इस बार हेमा के साथ कोई छाता लेने वाला नहीं था. वह सीधे खेत में गई और किसानों से हालचाल पूछा और फसल काटी.
हेमा मालिनी- (ट्विटर)
हेमा मालिनी बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा होने के साथ ही एक प्रोफेशनल भरतनाट्यम डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं. वो बॉलीवुड में 70 के दशक की स्थापित सफल महिला कलाकारों में से एक हैं.