फोटो-न्यूज स्टेट
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को तेज बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिरे हैं. जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शाम में तेज बारिश के साथ ओले गिरने शुरू हो गए. अचानक हुई ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई है.
फोटो-न्यूज स्टेट
वहीं नोएडा में हुई ओलो की बरसात किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. नोएडा सेक्टर 135 गांव नंगली वाजिदपुर और आस-पास के इलाकों में पड़े ओले से किसानों की तम्बाकू, सरसो और गेंहू की फसल बर्बाद हो गई.
फोटो-न्यूज स्टेट
तस्वीरों में आप देख सकते हैं सड़कों पर ओले पड़े हुए हैं. अचानक मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट आई है. बड़े दिनों बाद ऐसा हुआ है जब राजधानी समेत आसपास के इलाकों में इतने ज्यादा ओले पड़े हैं.
फोटो-न्यूज स्टेट
नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी ओले गिरे हैं. हर तरफ सड़कें सफेद हो गई हैं. नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी ओले गिरे हैं. हर तरफ सड़कें सफेद हो गई हैं.
फोटो-न्यूज स्टेट
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी ओले गिरने की खबर है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में मौसम विभाग ने दिन भर और बारिश होने की बात कही थी.
फोटो-न्यूज स्टेट
कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली आने वाली कम से कम 16 ट्रेनें 2 से छह घंटों की देरी से चल रही हैं. पिछले 24 घंटों में, शहर में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
(सांकेतिक चित्र)
उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो जमीनी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की वजह से पारा एक बार फिर गिर गया है.