(फोटो- Twitter)
गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत (Surat Fire) में शुक्रवार को एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग लगने से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है.
(फोटो- ANI)
सूरत हादसे में मरने वाले बच्चों की संख्या 23 हो गई है, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूद गए थे बच्चे.
(फोटो- ANI)
जानकारी के अनुसार 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के समय आर्ट्स कोचिंग में 40 से 45 बच्चे थे.
(फोटो- ANI)
ताजा मिली जानकारी के अनुसार सूरत पुलिस ने कॉम्प्लेक्स के बिल्डर सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिनके नाम हैं हर्षल वेकरिया, जिग्नेश, और कोचिंग सेंटर के मालिक भार्गव भूटानी.
(फोटो- ANI)
सूरत शहर के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने कहा, फिलहाल सभी प्रकार की ट्यूशन क्लासेस को रोक दिया गया है.
(फोटो- Twitter)
कमिश्नर सतीश शर्मा ने बताया कि पहले देखा जाएगा कि ऐसी सभी जगह फायर सेफ्टी से जुड़े नियमों का पूरी तरह पालन किया गया है कि नहीं साथ ही उन जगहों को फायर सेफ्टी आवश्यक सर्टिफिकेट प्राप्त है या नहीं.
(फोटो- ANI)
सूरत में हुई इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने लिखा, ' सूरत में भीषण आग की घटना से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मरने वालों के परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
(फोटो- ANI)
चार मंजिला कॉम्प्लेक्स में शॉर्ट सर्किट से कल दोपहर बाद साढ़े तीन बजे आग लगी थी. कॉम्प्लेक्स में दूसरी और तीसरी मंजिल पर आर्ट क्लासेस चलती थी.