News Nation Logo

तस्वीरों में देखें, बीजेपी गुजरात के रण में कैसे मारेगी बाजी!

गुजरात चुनाव को लेकर न्यूज नेशन के ग्राउंड पोल सर्वे में बीजेपी जहां स्पष्ट बहुमत के साथ 131 से 141 सीटों पर कब्जा जमा सकती है, वहीं कांग्रेस को सिर्फ 37 से 47 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। आइए हम आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर कौन सी पार्टी अपना अपना जादू चलाने में कामयाब रहेगी और कौन चुनावी अखाड़े में चारों खाने चित होता है।

News Nation Bureau | Updated : 06 December 2017, 10:10:25 PM
बीजेपी का 131 से 141 सीटों पर कब्जा

बीजेपी का 131 से 141 सीटों पर कब्जा

1
गुजरात चुनाव को लेकर न्यूज नेशन के ग्राउंड पोल सर्वे में बीजेपी जहां स्पष्ट बहुमत के साथ 131 से 141 सीटों पर कब्जा जमा सकती है, वहीं कांग्रेस को सिर्फ 37 से 47 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। आइए हम आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर कौन सी पार्टी अपना अपना जादू चलाने में कामयाब रहेगी और कौन चुनावी अखाड़े में चारों खाने चित होता है। गुजरात की 31 फीसदी जनता विकास के मुद्दे पर करेगी वोट, 9 फीसदी जीएसटी को मान रही है अहम मुद्दा।
पाटीदार आरक्षण कोई असर नहीं पड़ेगा

पाटीदार आरक्षण कोई असर नहीं पड़ेगा

2
जब न्यूज नेशन ने गुजरात की जनता से पूछा कि क्या पाटीदार आरक्षण आंदोलन का बीजेपी को होगा सीधा नुकसान? इस सवाल के जवाब में 27 फीसदी लोगों ने माना कि इसका सत्ताधारी पार्टी को नुकसान होगा जबकि 44 फीसदी जनता ने माना कि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
कम लोगों ने माना नोटबंदी बड़ा मुद्दा

कम लोगों ने माना नोटबंदी बड़ा मुद्दा

3
गुजरात की जनता से जब जीएसटी और नोटबंदी को लेकर सवाल पूछे गए तो 47 फीसदी लोगों ने माना कि इसका बीजेपी पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा जबकि 13 फीसदी लोगों ने माना की बीजेपी को इससे नुकसान होगा: पोल सर्वे
56 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को सबसे बड़ा स्टार प्रचारक माना

56 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को सबसे बड़ा स्टार प्रचारक माना

4
गुजरात की जनता से जब पूछा गया कि वहां स्टार प्रचारक कौन हैं तो 56 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को सबसे बड़ा स्टार प्रचारक माना।
8 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को माना स्टार प्रचारक

8 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को माना स्टार प्रचारक

5
8 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को और 4 फीसदी लोगों ने हार्दिक पटेल को स्टार प्रचारक माना: पोल सर्वे
बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिलने की संभावना

बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिलने की संभावना

6
न्यूज नेशन के ग्राउंड जीरो पोल सर्वे में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिलने की संभावना: पोल सर्वे
कांग्रेस को 37 फीसदी वोट

कांग्रेस को 37 फीसदी वोट

7
कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में न्यूज नेशन के ग्राउंड जीरो पोल सर्वे में कांग्रेस को 8 फीसदी और अन्य को 1 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है
कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में बीजेपी को 43 सीट

कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में बीजेपी को 43 सीट

8
सर्वें में उत्तर गुजरात क्षेत्र में बीजेपी को 43 जबकि कांग्रेस को 10 और अन्य के खाते में 0 सीट दिखाया जा रहा है
मध्य गुजरात में भी बीजेपी आगे

मध्य गुजरात में भी बीजेपी आगे

9
दक्षिण गुजरात में भी बीजेपी कांग्रेस से काफी आगे दिख रही है। सर्वे के मुताबिक इस इलाके में बीजेपी को 25 सीटें मिलती दिख रही हैं।
बीजेपी को बताया सबसे आगे

बीजेपी को बताया सबसे आगे

10
हम आपको बता दें कि ये पोल सर्वे किसी ऐजेंसी ने नहीं, बल्कि गुजरात के 182 विधानसभा सीटों पर न्यूज नेशन के 182 रिपोर्टरों ने जाकर गुजरात की जनता की राय जानी है।