GST 2017: हंसी के फुव्वारों से सराबोर हुआ ट्वीटर, लोग कर रहे हैं खूब मज़ाक

जीएसटी के मौके पर सोशल मीडिया भी धूम मचाने को तैयार है। सोशल मीडिया पर हंसी के ठहाके फूट रहे हैं। ऐसे में कुछ उन जोक्स पर नज़र डालते हैं जो सोशल मीडिया ख़ासकर ट्वीटर पर धमाल मचाए हुए हैं। हर मौके की तरह जीएसटी को लेकर भी हंसी के चाहने वाले लोग मज़ेदार चुटकलों, जोक्स और कॉर्टून्स का सहारा ले रहे हैं। हंसी में सराबोर यह जोक्स और चुटकले सोशल साइट ट्वीटर और फेसबुक पर पेश किए जा रहे हैं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
      
      
Advertisment