फोटो साभार: ट्वीटर
ट्वीटर पर शेयर किए गए इस जोक में जीएसटी को साधने की कोशिश की गई है। राजनेताओं के बीच जीएसटी के क्रेडिट और खींचातान बड़े ही मज़ेदार ढंग से दिखाया गया है।
फोटो साभार: ट्वीटर
वहीं, मेल टुडे के कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य के इस कार्टून में वित्त मंत्री अरुण जेटली को मज़ेदार ढंग से पेंटिग बनाने की कोशिश करते दिखाया गया है।
फोटो साभार: ट्वीटर
लॉफिंग कलर्स के इस जोक में तो जीएसटी को टॉयलेट तक से जोड़ने की कोशिश की गई है। इस जोक में कहा गया है कि जिस देश में यह तक टीवी विज्ञापनों से सीखना पड़े की टॉयलेट कहां जाते हैं वहां लोगों को जीएसटी के फायदे कोई नहीं समझा सकता।
फोटो साभार: ट्वीटर
लॉफिंग कलर्स के ही एक और ट्वीट में आलिया भट्ट और वरूण धवन को जीएसटी पर का हंसते हुए दिखाया गया है।
फोटो साभार: ट्वीटर
वहीं, मशहूर कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का एक जोक भी सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। इसमें राजू श्रीवास्तव अपने टीवी विज्ञापन की तर्ज पर मोदी चूर्ण का प्रचार करते दिखाई दे रहे है।
फोटो साभार: ट्वीटर
इसके अलावा 'भाबी जी घर पर हैं' के किरदार में मशहूर जोड़ी जीएसटी को
हंसते हंसाते समझाते हुए दिख रही है।
फोटो साभार: ट्वीटर
जीएसटी पर बनाए गए इस जोक में देश के सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म को बड़ी ही आसानी से समझाया गया है।