News Nation Logo

तस्वीरों में देखें जीएसटी की नई दरों से कैसे बदलेगी आपकी लाइफस्टाइल

In the biggest GST rejig yet, tax rates on over 200 items, ranging from chewing gum to chocolates, to beauty products, wigs and wrist watches, were on Friday cut to provide relief to consumers and businesses amid economic slowdown.

News Nation Bureau | Updated : 11 November 2017, 12:02:55 PM
रेस्तरां

रेस्तरां

1
केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए 178 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, सभी रेस्तरां जोकि पांच सितारा होटल से बाहर हैं, उन पर कर की दर 5 फीसदी तय कर दी गई है। हालांकि उन्हें इनपुट क्रेडिट का लाभ नहीं मिलेगा।
शिक्षा से जुडी सामग्री

शिक्षा से जुडी सामग्री

2
जीएसटी की नई दरों के अनुसार शिक्षा से जुडी सामग्री जैसे बोर्ड, पैनल, कंसोल डेस्क आदि वस्तुओं पर 28% से घटाकर 18% कर दिया है।
मॉल्स और शोरूम

मॉल्स और शोरूम

3
की नई दरों की वजह से शॉपिंग भी हुई सस्ती। मॉल्स और शोरूम में कपडे खरीदने पर जीएसटी की दरों को घटाकर 18% कर दिया गया है।
मूवी टिकट्स

मूवी टिकट्स

4
मूवी टिकट्स पर जीएसटी को घटाकर 18% कर दिया गया है, पहले 100 रु से अधिक की मूवी टिकट्स पर यह दर 28% थी।
28% के स्लैब से हटाकर 18% जीएसटी

28% के स्लैब से हटाकर 18% जीएसटी

5
चॉकलेट, च्यूइंग गम, लैंप, कोको बटर, फैट और तेल, पाउडर, चश्मे और दूरबीन, रबर ट्यूब आदि सामान पर 18% की जीएसटी लागू की गई हैं।