संसद भवन
भारतीय संसद के सेंट्रल हाल पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी। जिस वक्त सेंट्रल हाल ऐतिहासिक पल का गवाह बन रहा था उस समय संसद को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया था।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल में मौजूद रहे
इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व पीएम एच डी देवेगौडा समेत सभी कैबिनेट मंत्री एवं दिग्गज संसद के सेंट्रल हॉल में मौजूद रहे।
वित्तमंत्री अरुण जेटली
कार्यक्रम के दौरान वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी से नए भारत का उदय होगा। सांसदों और राज्यों के अहम सहयोग से जीएसटी लागू करने में सफलता मिली। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जीएसटी से किसी पर भार न पड़े।
पीएम मोदी
पीएम मोदी ने GST को लेकर संसद में विशेष सत्र को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- राष्ट्र के निर्माण में कुछ ऐसे पल आते हैं. कुछ देर बाद देश एक नई व्यवस्था की ओर चल पड़ेगा। सवा सौ करोड़ देशवासी, इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी हैं। उन्होंने कहा-GST का मतलब है गुड एंड सिंपल टैक्स।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि 'ये एक ऐतिहासिक मौका है. कुछ देर में हम एक नई टैक्स व्यवस्था को अपनाएंगे. यह मौका व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बेहद खास है. जीएसटी को लेकर पूरा विश्वास था. जीएसटी के लिए काउंसिल को बधाई देता हूंं. जीएसटी से निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
देशभर में जीएसटी लागू किया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसे लॉन्च किया ।
जीएसटी लागू होने के बाद जस्न मनाते लोग
जीएसटी लागू होने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों के जश्न मनाने की तश्वीर आई।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/01/13-NCP.jpg)
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और तारिक अनवर (फोटो-PTI)
सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को 'तमाशा' बताते हुए देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस (एनसी), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), वामदल और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) दूर रही। जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) ने कार्यक्रम में शिरकत की।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/01/100-Congress.jpg)
तेलंगाना से राज्यसभा के सदस्य आनंद भास्कर (फोटो-PTI)
जीएसटी को आधी रात को लागू किए जाने से कुछ घंटे पहले कांग्रेस के एक सांसद धरने पर बैठ गए। तेलंगाना से राज्यसभा के सदस्य आनंद भास्कर रापोलू कपड़ा क्षेत्र से संबंधित प्रावधानों के खिलाफ संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए।