News Nation Logo

GST का असर: महिंद्रा, टाटा और मारुति सुजुकी की कारें हुई सस्ती, देखें तस्वीरें

कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है। गुड्स एंव सर्विस टैक्स (GST) लागू होने के बाद कंपनियों ने गाड़ियों की कीमतों में कटौती शुरु कर दी है।

News Nation Bureau | Updated : 06 July 2017, 04:46:44 AM
टाटा मोटर्स ने घटाए कारों के दाम (फोटो क्रेडिट: Tata Motors)

टाटा मोटर्स ने घटाए कारों के दाम (फोटो क्रेडिट: Tata Motors)

1
कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है। गुड्स एंव सर्विस टैक्स (GST) लागू होने के बाद कंपनियों ने गाड़ियों की कीमतों में कटौती शुरु कर दी है।
टाटा मोटर्स ने घटाए कारों के दाम (फोटो क्रेडिट: Tata Motors)

टाटा मोटर्स ने घटाए कारों के दाम (फोटो क्रेडिट: Tata Motors)

2
इसी कड़ी में बुधवार को टाटा मोटर्स ने गाड़ियों की कीमतों में 12 फीसदी तक की कटौती की घोषणा कर दी। कंपनी के अध्यक्ष (यात्री कार व्यापार इकाई) मयंक पारीक ने बताया कि कंपनी ने कारों हमने कीमतों में 12 फीसदी कटौती की है, जो मॉडल और वेरिएंट के आधार पर 3,300 रुपये से लेकर 2,17,000 रुपये तक है।'
टाटा मोटर्स ने घटाए कारों के दाम (फोटो क्रेडिट: Tata Motors)

टाटा मोटर्स ने घटाए कारों के दाम (फोटो क्रेडिट: Tata Motors)

3
मंयक पारिक ने बताया कि कंपनी खरीदारी बढ़ाने के लिए सभी ज़रुरी कदम उठाए रही हैं। इसी के चलते कंपनी जीएसटी लागू होने के बाद कीमतों में आई गिरावट का फायदा ग्राहकों तक पहुंचा रही है।
मारुति सुजुकी ने कीमतों में की कटौती (फोटो क्रेडिट: Maruti Suzuki)

मारुति सुजुकी ने कीमतों में की कटौती (फोटो क्रेडिट: Maruti Suzuki)

4
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी गाड़ियों की कीमतों में कटौती की है।
मारुति सुजुकी ने कीमतों में कटौती की (फोटो क्रेडिट: Maruti Suzuki)

मारुति सुजुकी ने कीमतों में कटौती की (फोटो क्रेडिट: Maruti Suzuki)

5
जीएसटी के बाद कार कीमतों में घटी टैक्स दर का असर कीमतों पर हुआ है। जिसके चलते कंपनियां इसका फायदा ग्राहकों को दे रही है और इसी के साथ बिक्री में तेज़ी की उम्मीद कर रही हैं।
मारुति सुजुकी ने कारों की कीमतों में कटौती की (फोटो क्रेडिट: Maruti Suzuki)

मारुति सुजुकी ने कारों की कीमतों में कटौती की (फोटो क्रेडिट: Maruti Suzuki)

6
इसी के चलते मारूति सुजुकी इंडिया ने कारों की एक्स-शो रूम कीमत में 3 फीसदी तक की कटौती की है।
महिंद्रा एंड महिंद्र ने घटाए दाम (फोटो क्रेडिट: Mahindra & Mahindra)

महिंद्रा एंड महिंद्र ने घटाए दाम (फोटो क्रेडिट: Mahindra & Mahindra)

7
इस फेहरिस्त में महिंद्रा महिंद्रा कंपनी ने भी कारों की कीमतों में गिरावट की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा देश में एसयूवी और यूटिलिटी वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घटाई कीमतें (फोटो क्रेडिट: Mahindra & Mahindra)

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घटाई कीमतें (फोटो क्रेडिट: Mahindra & Mahindra)

8
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने जीएसटी के बाद अपने यूटिलिटी वाहन और एसयूवी वाहनों की कीमतों में औसतन 6.9 फीसदी कटौती की घोषणा की है और छोटी कार सेग्मेंट में कार की कीमत में औसतन 1.4 फीसदी की कटौती की है।