Rajasthan Opinion Poll
लोकसभा चुनाव-2019 (Loksabha Election-2019) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से लेकर कांग्रेस हर मोर्चे पर कम कस कर चुनावी तैयारी में लग गई है. रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग मार्च महीने के पहले हफ्ते में चुनावी महासमर के तारीखों का ऐलान कर सकती है लेकिन उससे पहले लोगों के मन में यह सवाल उठने लगे हैं कि अबकी बार किसकी सरकार. इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए आपके पसंदीदा समाचार चैनल (News Nation) न्यूज नेशन (NN Opinion poll) के ओपिनियन पोल का कारवां जम्मू-कश्मीर से होते हुए हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के बाद अब राजस्थान पहुंच चुका है. राजस्थान में ओपिनियन पोल के जो आंकड़े सामने आए हैं वो बीजेपी के लिए थोड़ी सी मुश्किल पैदा कर सकती है, क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव -2014 में 25 सीट जीतने वाली बीजेपी को इस बार सीटों का नुकसान होगा. हालांकि कांग्रेस से वो आगे जरूर रहेगी. वहीं, राजस्थान में विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने वाली कांग्रेस के लिए इस बार राहत की खबर है. पिछले चुनाव में कांग्रेस के झोली में एक भी सीट नहीं आई थी, लेकिन इस बार उसे 9 सीट मिल सकती है.
Rajasthan Opinion Poll
न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में जब लोगों से पूछ गया कि क्या सामान्य वर्ग के लिए आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने का लाभ बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में होगा ? हां - 51% नहीं - 35% कह नहीं सकते - 14%
Rajasthan Opinion Poll
न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में जब लोगों से पूछ गया कि क्या आप राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? हां - 52% नहीं - 42% कह नहीं सकते - 6%
Rajasthan Opinion Poll
न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में जब लोगों से पूछ गया कि भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त नेता कौन है? नरेन्द्र मोदी - 47% राहुल गांधी - 31% अन्य - 16% कह नहीं सकते - 6%
Rajasthan Opinion Poll
लोकसभा 2019 में राजस्थान (25 लोकसभा सीट) में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है ? न्यूज नेशन के विश्वसनीय ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में 25 सीट में से 16 बीजेपी के पक्ष में जा सकती है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 9 जीत जाने का अनुमान है. राजस्थान में अगर वोट शेयरिंग की बात करें तो यहां सत्ताधारी कांग्रेस को 35 फीसदी वोट मिलने की संभावना है, वहीं बीजेपी को 5 प्रतिशत ज्यादा यानी 40 फीसदी वोट मिल सकती है. जबकि अन्य को 10 फीसदी लोगों का वोट मिल सकता है. वहीं 15 फीसदी लोगों ने किस पार्टी को वोट देना है अपना मन अभी नहीं बनाया है.