News Nation Logo

G20 Summit: इस तरह से हुआ मेहमानों का स्वागत, देखें भारतीय कला के विभिन्न रंग

जी—20 सम्मेलन में मेहमानों का स्वागत हो रहा है. यहां पर विदेशों से आने वाले राष्ट्राध्यक्षों के आने का सिलसिला जारी है। उनके भव्य की स्वागत की तैयारियां पहले ही पूरी की जा चुकी हैं. एक—एक का सभी को एयरपोर्ट से रिसीव कर उनके आवास स्थान पर पहुंचाया गया है. भारतीय कला को दर्शाने के लिए जगह—जगह पर नृत्य और कलाकृतियों को पेश किया गया है.

News Nation Bureau | Updated : 08 September 2023, 05:17:09 PM
japan pm

फुमियो किशिदा

1

भारत में जी 20 जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.

bangladesh

शेख हसीना

2

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं। रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने उनका स्वागत किया।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार

प्रविंद कुमार

3

विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने आज दिल्ली में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ से मुलाकात की।

bharat mandapam

भारत मंडपम

4

डिजिटल इंडिया के लिए संस्कृति गलियारा: G20 मेहमानों के लिए भारत मंडपम का अनूठा अनुभव क्षेत्र.

G20

G20

5

जी20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को दिल्ली में होगा. इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय 'वसुधैव कुटुंबकम' है - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य.

lal kila

G2O summit

6

जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में जामा मस्जिद का सौंदर्यीकरण।