G20 Summit: इस तरह से हुआ मेहमानों का स्वागत, देखें भारतीय कला के विभिन्न रंग

जी—20 सम्मेलन में मेहमानों का स्वागत हो रहा है. यहां पर विदेशों से आने वाले राष्ट्राध्यक्षों के आने का सिलसिला जारी है। उनके भव्य की स्वागत की तैयारियां पहले ही पूरी की जा चुकी हैं. एक—एक का सभी को एयरपोर्ट से रिसीव कर उनके आवास स्थान पर पहुंचाया गया है. भारतीय कला को दर्शाने के लिए जगह—जगह पर नृत्य और कलाकृतियों को पेश किया गया है.

जी—20 सम्मेलन में मेहमानों का स्वागत हो रहा है. यहां पर विदेशों से आने वाले राष्ट्राध्यक्षों के आने का सिलसिला जारी है। उनके भव्य की स्वागत की तैयारियां पहले ही पूरी की जा चुकी हैं. एक—एक का सभी को एयरपोर्ट से रिसीव कर उनके आवास स्थान पर पहुंचाया गया है. भारतीय कला को दर्शाने के लिए जगह—जगह पर नृत्य और कलाकृतियों को पेश किया गया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Advertisment