/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/10/953-7.jpg)
g20
देश के इतिहास में पहली बार भारत जी20 समिट की मेजबानी कर रहा है. 9 से 10 सितंबर तक चलने वाला ये सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजिन किया गया है. भव्य सजावट और शानदार सुविधाओं के साथ ये समिन अपने समापन की ओर है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/10/374-8.jpg)
g20
जी20 समिट की कुछ खास सेल्फीज ने इस समिट को यादगार बना दिया है. इन्हीं में से एक है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की बांग्लादेश की PM शेख हसीना और उनकी बेटी साइमा नजर के साथ सेल्फी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/10/486-9.jpg)
g20
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस की पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी खबरों में हैं. वहीं साथ ही मौजूद जोदी हेडन भी इस सेल्फी में नजर आ रही है, जिसने जी 20 के लम्हों को और भी ज्यादा यादगार बना दिया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/10/611-10.jpg)
g20 photo
न सिर्फ इतना, बल्कि जी 20 समिट के पहले दिन सामने आई राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों की एक साथ तस्वीरें भी खूब वायरल हुई. कार्यक्रम में शामिल राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियां साड़ी में नजर आईं. साथ ही उन्होंने जी-20 के अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/10/597-11.jpg)
akshardham
जी 20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर दर्शन करने पहुंचे. जहां वे उन्होंने भगवान के सामने मत्था टेका और भक्ति भाव में डूबे रहे. उन्होंने मंदिर में आरती भी की, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/10/887-12.jpg)
rajghat
जी 20 के दूसरे और आखिरी दिन दुनियाभर की महाशक्तियों ने दिल्ली के राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद PM मोदी ने विदेशी मेहमानों का शॉल पहनाकर स्वागत भी किया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/10/437-13.jpg)
fooding
जी 20 सम्मेलन में 500 से ज्यादा लजीज व्यजंन परोसे गए, जो खासतौर पर दुनिया भर से आए खास मेहमानों के लिए तैयार किए गए थे. इसके साथ ही दुनिया भर के सामने भारत को बतौर मिलेट्स के वैश्विक हब के तौर पर पेश किया गया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/10/579-15.jpg)
art and culture
हमने जी 20 सम्मेलन में भव्य नटराज की प्रतिमा, योग मुद्राएं और कोणार्क चक्र देखें, इन्हें खासतौर पर विश्व के सामने भारत की वास्तुकला और संस्कृति से रूबरू कराने के मकसद से तैयार किया गया था.