ओडिशा में बाढ़ से स्थिति बदहाल, हर एक तस्वीर कर रही दर्द बयां
ओडिशा में भारी वर्षा के बाद स्थिति चिंताजनक हो गई है. भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महानदी नदी से पानी छोड़ने के बाद बौध जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. किसी तरह से जान की कोई नुकसान ना पहुंचे.