अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जलजमाव
लगातार भारी बारिश से पूरे गुजरात में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसका असर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी नजर आ रहा है। एयरपोर्ट के अधिकतर हिस्सों में पानी भर गया है और यहां आने-जाने वाली उड़ाने बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
गुजरात एयरपोर्ट
गुजरात एयरपोर्ट के अधिकांश हिस्सों में पानी भर गया है। पूरा रनवे पानी में डूबा हुआ है।
पानी में डूबा अहमदाबाद एयरपोर्ट
एयरपोर्ट पर लगे जलजमाव के कारण कई उड़ाने रद्द कर दी हई हैं। इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने तक शामिल हैं। गुजरात एयरपोर्ट की स्थापना 1937 में हुई थी और अंतर्राष्ट्रीय ऑपरेशंस 1992 से शुरू हुए। यहां से दुबई, कुवैत सहित दोहा, सिंगापुर जैसे देशों के लिए उड़ान हैं।
अहमदाबाद एयरपोर्ट
नॉर्थ गुजरात और सौराष्ट्र में 45,000 से ज्यादा लोग बाढ़ के कारण सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए हैं। ऐसे ही बांसकांठा से 22,000 लोगों को प्रभावित क्षेत्र से हटाया गया है। अहमदाबाद सहित गुजरात के कई मुख्य शहरों के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। गुजरात सरकार ने बाढ़ में अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की घोषणा की है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों को हवाई जायजा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक गुजरात में बाढ़ से 70 लोगों की मौत हो चुकी है।