News Nation Logo

Farmer Protest: चक्का जाम को लेकर क्या है दिल्ली पुलिस की तैयारी, देखें तस्वीरें

संयुक्त किसान मोर्चा सहित अन्य किसान संगठनों ने शनिवार को तीन घंटे के लिए देशव्यापी चक्का जाम किया जाना है, ऐसे में दिल्ली पुलिस इस दौरान होने वाली किसी भी अप्रत्याशित घटना के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें 'फ्लैश मॉब' और 'प्रोटेस्ट कॉल ऑन सोशल मीडिया' जैसी कई चीजें शामिल हैं.

News Nation Bureau | Updated : 06 February 2021, 12:20:35 PM
chakka jaam

किसान आंदोलन (एएनआई ट्वीटर)

1

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिलों को लेकर पिछले ढाई महीनों से कई किसान संगठन दिल्ली की सीमा रेखाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार और किसान संगठनों में 10 बार इस कानून को लेकर वार्ता हुई लेकिन बात नहीं बन सकी. अब संयुक्त किसान मोर्चा सहित अन्य किसान संगठनों ने शनिवार को तीन घंटे के लिए देशव्यापी चक्का जाम किया जाना है, ऐसे में दिल्ली पुलिस इस दौरान होने वाली किसी भी अप्रत्याशित घटना के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें 'फ्लैश मॉब' और 'प्रोटेस्ट कॉल ऑन सोशल मीडिया' जैसी कई चीजें शामिल हैं.

chakka jam delhi police

किसान आंदोलन (एएनआई ट्वीटर)

2

आंदोलनकारी किसानों के इस आश्वासन के बावजूद कि उनके द्वारा प्रस्तावित 'चक्का जाम' को कई राज्यों में आह्वान किया है.

crpf jawan

किसान आंदोलन (एएनआई ट्वीटर)

3

एहतियात के तौर पर दिल्ली पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

crpf team ready

किसान आंदोलन (एएनआई ट्वीटर)

4

किसान आंदोलन के दौरान कोई उपद्रव न मचा सकें इसके लिए सीआरपीएफ की टीम भी मोर्चेबंदी के लिए तैयार है. 

delhi police ready

किसान आंदोलन (एएनआई ट्वीटर)

5

गणतंत्र दिवस के बाद यह दूसरा मौका है जब पुलिस की पूरी टीम एक साथ मिलकर चौकसी बनाए रखने के अपने काम में जुटी हुई है.

drone police

किसान आंदोलन (एएनआई ट्वीटर)

6

दिल्ली-राजस्थान बॉर्डर पर भी पुलिस पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए है. यहां पर पुलिस ने ड्रोन कैमरे भी तैनात कर रखे हैं.

shahjapur delhi rajasthan border

किसान आंदोलन (एएनआई ट्वीटर)

7

किसान संगठनों द्वारा देशभर में आज चक्का जाम के आह्वान को देखते हुए शाहजहांपुर बॉर्डर (दिल्ली-राजस्थान बॉर्डर) पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं.

police drone

किसान आंदोलन (एएनआई ट्वीटर)

8

किसान संगठन देशभर में आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम शुरू कर दिया है.