News Nation Logo

Fani Cyclone: फानी तूफान के आते ही यूं उखड़ गए पेड़, तस्वीरों में देखें भयानक मंजर

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'फानी' (Fani) ओडिशा के पुरी में पहुंच चुका है ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में यह तूफान 'बेहद खतरनाक चक्रवात' का रूप ले सकता है.

News Nation Bureau | Updated : 03 May 2019, 02:08:21 PM
फानी तूफान (फोटो-ANI)

फानी तूफान (फोटो-ANI)

1
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'फानी' (Fani) ओडिशा के पुरी में पहुंच चुका है ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में यह तूफान 'बेहद खतरनाक चक्रवात' का रूप ले सकता है.
फानी तूफान (फोटो-ANI)

फानी तूफान (फोटो-ANI)

2
इससे बचने के लिए मछुआरों को ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके के मछुआरों को दो मई से समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई थी.
फानी तूफान (फोटो-ANI)

फानी तूफान (फोटो-ANI)

3
जानकारों का कहना है कि हवा अगर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती है तो पेड़ उखड़ जाते हैं, जबकि फानी की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
फानी तूफान (फोटो-ANI)

फानी तूफान (फोटो-ANI)

4
शुक्रवार सुबह तक फानी तूफान पुरी से करीब 250 किमी की दूरी पर था, लेकिन पुरी के तट को छूने के दौरान इसकी रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा मापी गई.
फानी तूफान (फोटो-ANI)

फानी तूफान (फोटो-ANI)

5
पुरी प्रशासन ने यहां आए हुए पर्यटकों को दो मई तक पुरी से पलायन कर जाने का निर्देश दिया है. इसके पहले सरकार की ओर से आने वाले दिनों में पर्यटकों की यात्रा रद करने का भी निर्देश दिया गया है.
फानी तूफान (फोटो-ANI)

फानी तूफान (फोटो-ANI)

6
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना ने राहत एवं बचाव अभियानों के लिए जहाजों तथा हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है.