PTI
देशभर में इस बार ईद 26 जून को मनाई जा रही है। इसका ऐलान शनिवार को राजधानी लखनऊ में मौलाना डॉ. कल्बे सादिक ने किया। आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ. कल्बे सादिक ने कहा, 'इस साल 28 मई से रमजान शुरू हुआ था। ईद 26 जून को मनाई जाएगी।'
PTI
कई दिनों पहले से ही लोग ईद की तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए थे। पुरुषों ने कपड़ों और महिलाओं ने श्रृंगार के सामान के साथ-साथ चूड़ियों की जमकर खरीददारी की।
PTI
बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कपड़ों की दुकानें तरह-तरह के डिजाइनों के कपड़ों से सजे हुए थे। बाजारों और चौक में काफी रौनक देखने को मिली।
PTI
ईद का पर्व रमजान के पूरे रोजे के बाद खुशियों के रूप में मनाया जाता है। आधे रमजान के बाद ईद की तैयारी बाजार में शबाब पर पहुंचने लगती है। ईद का चांद रविवार को दिखा, जिसके बाद देशभर में सोमवार को ईद मनाई जा रही है।
PTI
रमजान के 21 रोजे पूरे हो चुके हैं। रमजान का आखिरी जुमा (अलविदा) 23 जून को मनाया गया।
PTI
कपड़ों की दुकानों में भी लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। फिल्म व धारावाहिक में कलाकारों द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों की जमकर मांग है, जिसको पूरा करने में दुकानदार जुटे हुए हैं।