News Nation
भयंकर भूकंप
हैती में शनिवार को आया तेज भूकंप. इस भूकंप से भारी जनहानि हुई है.
News Nation
300 से ज्यादा मौत
इस भूकंप में 300 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. हालांकि मृतकों की गिनती अभी जारी है.
News Nation
अत्याधिक तीव्रता
इसकी तीव्रता 7.2 थी, जिसे काफी खतरनाक माना जाता है. इस भूकंप से अचानक देश में हलचल मच गई.
News Nation
सुनामी का खतरा
भूकंप के बाद क्षेत्र में सुनामी का भी खतरा है. इससे लोग दहशत में हैं.
News Nation
सुनामी का खतरा
भूकंप के बाद क्षेत्र में सुनामी का भी खतरा है. इससे लोग दहशत में हैं.
News Nation
इमारतें तहस नहस
इस भूकंप से शहर के तमाम इमारतें, सड़क, वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. कई स्कूलों की बिल्डिंग भी गिर गई.
News Nation
भूकंप का केंद्र
इस भूकंप का केंद्र सेंट लुइस डू सुड से 12 किलोमीटर पूर्वोत्तर था.
News Nation
शाम 6 बजे के करीब
भारतीय समयानुसार यह भूकंप शनिवार शाम 05.59 बजे आया.
News Nation
2010 में भी भूकंप
इस देश में 2010 में आए भूकंप में 3 लाख लोग मरे थे.
News Nation
कैरेबियन देश हैती एक छोटा सा कैरेबियन देश है, जो वेस्टइंडीज के पास स्थित है.
News Nation
पहला स्वतंत्र देश
यह लैटिन अमेरिका का पहला स्वतंत्र देश है. यह उपनिवेशवाद से स्वतंत्र होने वाला पहला ऐसा देश था, जिसका शासक अश्वेत व्यक्ति था.