भगदड़ में मौत
मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भयानक हादसा हुआ है। भारी बारिश की वजह से शॉर्ट सर्किट की आशंका में मची भगदड़ में 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 लोगों के घायल होने की खबर है।
फुट ओवरब्रिज
रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर यह हादसा हुआ। बारिश के कारण फुटओवर ब्रिज पर भीड़ ज्यादा थी।
ब्रिज टूटने की अफवाह
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 10.20 पर मुबंई में जोरदार बारिश होने लगी। जिससे बचने के लिए फुटओवर ब्रिज पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। ब्रिज टूटने की अफवाह उड़ने के बाद सुबह करीब 10.30 बजे यह हादसा हुआ।
मुआवजे की घोषणा
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।
मामले की जांच के आदेश
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है। साथ ही सभी तरह की मदद का भरोसा दिया है।