IN PICS: डेरा सर्मथकों के उपद्रव फैलाने के बाद पंजाब-हरियाणा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पंचकूला की विशेष अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दो साध्वियों से बालात्कार करने के मामले में दोषी दिए जाने के बाद उनके समर्थकों ने जगह जगह आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया। समर्थकों को काबू करने के लिए सुरक्षा बलों ने गोलाबारी की, जिसमें मरने वालों की संख्या 28 से बढ़कर 31 हो चुकी है, वहीं 200 से अधिक लोगों के घायल होने खबर है। इसके बाद से इन राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और कड़ी निगरानी के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया।