डेरा सर्मथकों ने की आगजनी, तोड़फोड़
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा उनके खिलाफ चल रहे मामले में दोषी करार दे दिया है। इसके बाद से डेरा सर्मथकों ने पंजाब, हरियाणा समेत 5 राज्यों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया।
डेरा सर्मथकों ने की तोड़फोड़
समर्थकों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 250 लोग घायल हुए हैं।
डेरा सर्मथकों ने की आगजनी
डेरा समर्थकों ने व्यापक तोड़फोड़ की और कई वाहनों व भवनों में आग लगा दी। डेरा सच्चा समर्थकों द्वारा की जा रही हिंसा को देखते हुए यूपी के मुज़फ्फरनगर, बाग़पत, नोएडा और शामली में एहतियातन धारा 144 लागू कर दिया गया है।
बठिंडा, मानसा और फिरोजपुर में लगा कर्फ्यू
इसके बाद पुलिस ने पंजाब के तीन जिलों बठिंडा, मानसा और फिरोजपुर में कर्फ्यू लगा दिया है।
डेरा सर्मथकों ने किया हंगामा
पंचकूला के कई इलाक़ों में गोली चलाए जाने की भी खबर आ रही है। पंचकूला में भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।
डेरा सर्मथकों ने किया हंगामा
तेजी से बढ़ती हिंसा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने करीब रोहतक के रास्ते जाने वाली सभी 250 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
न्यूज चैनलों के ओबी वैन को भी बनाया निशाना
डेरा समर्थकों ने न्यूज चैनलों के ओबी वैन को निशाना बनाते तोड़-फोड़ की।
डेरा सर्मथकों ने किया हंगामा
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गुरमीत राम रहीम को अंबाला सेंट्रल जेल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाया है।